GMCH STORIES

27 अक्टूबर को मिस इंडिया इंक सीजन 5 का फिनाले, राजस्थली रिसॉर्ट में ताज पहनेंगी महिलाएं

( Read 5201 Times)

25 Oct 24
Share |
Print This Page

27 अक्टूबर को मिस इंडिया इंक सीजन 5 का फिनाले, राजस्थली रिसॉर्ट में ताज पहनेंगी महिलाएं

जयपुर, मिस इंडिया इंक सीजन 5 का फिनाले 27 अक्टूबर को शानदार राजस्थली रिसॉर्ट और स्पा में होने जा रहा है। इस खास मौके पर पांच बेहतरीन महिलाओं को ताज पहनाया जाएगा, जो सशक्तिकरण और साहस का प्रतीक हैं।

इस बार मिस इंडिया इंक ने जजों के पैनल में कुछ खास विशेषज्ञों को शामिल किया है, जो प्रतियोगियों और दर्शकों के लिए एक बेहतरीन अनुभव देंगे। इन विशेषज्ञों में मेकओवर स्पेशलिस्ट डॉ. चेराग बम्बोट, स्किनकेयर एक्सपर्ट डॉ. प्रवीन बनोदकर, सोशल मीडिया रणनीतिकार युविका अबरोल, स्माइल एक्सपर्ट डॉ. नौरीन हेमानी, वेलनेस कोच डॉ. शिवांगी मलेतिया, फिटनेस ट्रेनर अपेक्शा पंडित और ग्रूमिंग एक्सपर्ट जूही व्यास शामिल हैं। राजस्थली रिसॉर्ट और स्पा के लग्जरी माहौल में सभी सेमी-फाइनलिस्ट इस बड़े दिन के लिए तैयारी करेंगी।

विजेताओं को मिस इंडिया वर्ल्ड, मिस इंडिया ग्लोब, मिस इंडिया गैलेक्सी, मिस इंडिया समिट और मिस इंडिया इंटरनेशनल वर्ल्ड जैसी प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगियों का मूल्यांकन रूपांतरण, इंटरव्यू और स्टेज परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा। जजों के पैनल में इस क्षेत्र के नामी-गिरामी लोग शामिल होंगे।

मिस इंडिया इंक की संस्थापक मोहिनी शर्मा ने कहा, “हम उन महिलाओं की प्रेरणादायक कहानियों का जश्न मनाते हैं जो मजबूती, गरिमा और साहस की मिसाल हैं। हर प्रतियोगी अपनी अनोखी कहानी लेकर मंच पर आती है और मुझे उनके विकास और समर्पण पर गर्व है। हमारा मिशन सिर्फ विजेता का ताज पहनाना नहीं है, बल्कि हर महिला को उसकी संभावनाओं को पहचानने और अपने समुदाय में बदलाव लाने के लिए प्रेरित करना है। इस साल का फिनाले प्रतिभा और सशक्तिकरण का एक शानदार उत्सव होगा और मैं इन अद्भुत महिलाओं को चमकते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित हूं।"

आप भी 27 अक्टूबर को इस यादगार और प्रेरणादायक शाम का हिस्सा बनें!


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like