GMCH STORIES

महात्मा गांधी रत्न अवार्ड - 2024 समारोह सम्पन्न

( Read 4750 Times)

05 Oct 24
रेटिंग 3/ 5
Share |
Print This Page

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

महात्मा गांधी रत्न अवार्ड - 2024 समारोह सम्पन्न

    कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा गांधी जयंती (2 अक्टूबर) के अवसर पर मेयर हॉल, अंधेरी (पश्चिम) मुम्बई में आयोजित
महात्मा गांधी रत्न अवार्ड - 2024 समारोह अभिनेता सुरेंद्र पाल, आईजी मोहन राठौड़, एसीपी संजय पाटिल, धीरज कुमार, बीएन तिवारी, दिलीप सेन, सानन्द वर्मा, के के गोस्वामी, शशि शर्मा और मंजू लोढ़ा की उपस्थिति में संपन्न हुआ। प्रतिष्ठित अतिथियों ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की। उपरोक्त अतिथियों को अवार्ड देकर सम्मानित भी किया गया। समारोह के दौरान ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के योगेश लखानी, डॉ मुस्तफा यूसुफ़ ग़ोम, जे के तिवारी, संगीता जोशी, प्रियंका मालवीय, नीतू वाधवा, सुधीर जी, ऎक्टर विजेंद्र, हिमांशी सायबा, शशि शर्मा, सिंगर दीपक गिरि, लक्ष्मी गोस्वामी, समीरा शेख, रामुग्रह सिंह, सोना सिंह मॉडल, करिश्मा शेख सिंगर, सिंगर एन के नरेश, एडवोकेट हिना मिस्री, वरिष्ठ फिल्म पत्रकार काली दास पाण्डेय, खुशबू नीरव गाला, आर राजपाल, सागर आचार्य सिंगर, वैष्णव देवा, अजय राजा, राजेश घायल, पवन तोरी (गांधी जी के गेटअप में), जाहिद खान, सलमा नासिर खान शिक्षाविद, कैप्टन मोइन, प्रीति वर्मा मॉडल, चंदा वीरानी, सोनू श्रीवास्तव, डॉ यशोदा सोलंकी, नरेश रॉक्स, मेघा हेमदेव, चित्रा देवी जमातिया, अनुपम शक्ति, पूजा मेहता सहित कई हस्तियों को भी अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। भारती छबड़िया ने प्रोग्राम की एंकरिंग की और उन्हें भी अवार्ड से सम्मानित किया गया। डॉ कृष्णा चौहान न सिर्फ एक कामयाब फ़िल्म निर्देशक एवं समाज सेवक हैं। कृष्णा चौहान फाउंडेशन (केसीएफ) के बैनर तले डॉ कृष्णा चौहान कई  तरह के अवॉर्ड शो का आयोजन करते आये हैं। समाज सेवा की दिशा में अग्रसर संस्था 'केसीएफ' के अंतर्गत बॉलीवुड लीजेंड अवॉर्ड, बॉलीवुड आइकोनिक अवॉर्ड, लीजेंड दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड का आयोजन पिछले कई वर्षों से किया जाता रहा है।
 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like