GMCH STORIES

जिफ के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट में विभिन्न विषयों पर होंगी चर्चाएं, शिरकत करेंगी अनेक फिल्मी हस्तियां

( Read 3714 Times)

29 Dec 22
Share |
Print This Page
जिफ के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट में विभिन्न विषयों पर होंगी चर्चाएं, शिरकत करेंगी अनेक फिल्मी हस्तियां

जयपुर: शहर में 6 से 10 जनवरी तक आयोजित होने जा रहे पन्द्रहवें जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फैस्टिवल के दौरान जयपुर फिल्म मार्केट इस बार भी वैचारिक स्तर पर खास होगा।  जिफ के फाउन्डर डायरेक्टर हनु रोज ने बताया कि इस दौरान ऑयनॉक्स के ऑडी-6 में 7 से 9 जनवरी को सुबह 11 से शाम 5.00 बजे तक जयपुर फिल्म मार्केट की गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी। पहले दिन सुबह 12 बजे भारतीय सिनेमा कल, आज और कल पर चर्चा होगी. दोपहर 2.00 बजे से ‘चलेंजिज़ ऑफ फिल्म मेकिंग फ्रॉम वूमैन्स एंड मैन्स पर्सपैक्टिव्स’,  फिल्म फाइनेंस, प्रोडक्शन और डिस्ट्रीब्यूशन, दोपहर 3 बजे से ऑफ्टर थिएटर एंड ओटीटी, फ्यूचर टैक्नोलॉजी फॉर वाचिंग फिल्म्स तथा शाम 4 बजे से ‘वेब सीरीज़ वाला आया है’  विषय  पर चर्चाएं होंगी। इसमें फिल्म अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे, फिल्म निर्माता निर्देशक प्रियदर्शन, फिल्म निर्माता रिंकी भुयान सरमा, रंग दे बसंती के लेखक कमलेश पांडे और जलवा, चालबाज फिल्मों के निर्देशक पंकज पाराशर, गजनी और दंगल के सहायक निर्देशक  विनय वैकुल, फिल्म्स डिवीजन के डायरेक्टर के एस श्रीधर, बांग्ला देशी फिल्म मेकर प्रसून रेहमान, यु के की फिल्म मेकर फिलिप्पा फ्रेसबी और OTT Zee5 की चीफ कंटेंट ऑफिसर निमिशा पण्डे आकर्षण का केन्द्र होंगे।

8 जनवरी को दोपहर 12 बजे ‘हंग्री ऑडियन्स: न्यू जॉनर्स इन ओटीटी बाय BBC स्टूडियोज़’ विषय पर चर्चा BBC स्टूडियोज़ के जनरल मैनेजर समीर गोगटे, दोपहर 2 बजे ‘मास्टर क्लास बाय पंकज पाराशर और हॉलीवुड से फिल्म लेखक पामेला जय स्मिथ’ का आयोजन, 3 बजे ए चैट विद डायरेक्टर्स, राइटर्स एंड स्टार्स का आयोजन तथा शाम 4 बजे रीजनल सिनेमा ऑफ इंडिया विद स्पेशल रेफ्रैन्स टू राजस्थानी सिनेमा विशय पर चर्चा आयोजित की जाएगी। शाम 7 बजे जिफ की विश्वप्रसिध्द इंटरनेशनल को प्रोडक्शन मीट का आयोजन होगा. इसमें 18 देशों के फिल्मकार भाग लेने जयपुर पहुचं रहे हैं.

9 जनवरी को दोपहर 12 बजे से अजय ब्रह्मात्ज की पुस्तक ‘और कुछ पन्ने कोरे रह गए-इरफान’ पर अजय ब्रह्मात्ज से स्क्रीन प्ले  राइटर रामकुमार सिंह चर्चा करेंगे। इसी दिन दोपहर 12.30 बजे ‘बर्थ सैटेंनरी सैलीब्रेशन ऑफ लेजेंड्री फिल्म मेकर सत्यजीत रे’ पर चर्चा, दोपहर 2 बजे से ‘ग्लोबल फिल्म टूरिज़्म समिट’ और इंडियन स्टेटस की फिल्म ट्यूरिज्म पॉलिसीज पर चर्चा का आयोजन, दोपहर 3 बजे ‘डू वी नीड फिल्म सिटी इन दी करेंट सीनेरियो’, 3.35 बजे सपोर्टिंग द वॉइस ऑफ इरान थ्रू इरानियन म्यूज़िक प्ले किया जाएगा, इसका मकसद ईरान की महिला आवाज को सपोर्ट करना है तथा शाम 4 बजे बॉलीवुड सिंगर रवीन्द्र उपाध्याय की लाइव परफॉर्मेंस होगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like