
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान का कहना है कि टैलेंट हंट बॉलीवुड मिस्टर एंड मिस इंडिया प्रतिभागियों के लिए बॉलीवुड का द्वार खोल सकता है।
सना टैलेंट हंट बॉलीवुड ‘‘मिस्टर एंड मिस इंडिया-2017’ में बतौर जज की भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के शो कम ही देखने को मिलते हैं जो बॉलीवुड में सीधे प्रवेश के दरवाजे खोलते हैं। उन्होंने बताया कि बॉलीवुड ‘‘मिस्टर एंड मिस इंडिया’ एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जो बड़े शहरों से ही नहीं, बल्कि छोटे-छोटे शहरों से प्रतिभाओं को ढूंढ़कर उन्हें निखारकर बॉलीवुड तक पहुंचाने में मदद करेगा। मैं आज के युवाओं में गजब का आत्मविास देखकर दंग हूं। स्कूल, कॉलेज जाने वाले छात्र ही आत्मविास से भरे हैं जो पहले देखने को नहीं मिलता था। अभिनेत्री ने कहा कि बॉलीवुड में किस्मत आजमा रहे युवा पूरी तैयारी के साथ आ रहे हैं। युवाओं में गजब का आत्मविास है जो चौंकाने वाला है।
Source :
: explode(): Passing null to parameter #2 ($string) of type string is deprecated in