(mohsina bano)
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर ने 19वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया। कार्यक्रम की शुरुआत 22 अप्रैल 2025 को पहलगांव में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर की गई। इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति की श्रीमती मनी अग्रवाल और श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल का स्वागत प्राचार्य संजय नरवरिया ने किया। कार्यक्रम में दीप प्रज्वलन, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें पाश्चात्य नृत्य, अंग्रेजी समूह गान, शास्त्रीय नृत्य और सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। साथ ही, शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती अपूर्वा अग्रवाल और प्राचार्य संजय नरवरिया ने विद्यालय की सफलता और छात्र विकास पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम के बाद, बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में पौधारोपण किया।