(mohsina bano)
उदयपुर।
जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), उदयपुर द्वारा डॉ. प्रीति शर्मा को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।
उन्होंने यह शोध "नवजीवन योजना के अभिधारक विद्यार्थियों के आकांक्षा स्तर, समायोजन एवं पारिवारिक वातावरण का अध्ययन" विषय पर पूर्ण किया।
यह शोधकार्य उन्होंने शिक्षा संकाय के सह-आचार्य डॉ. बलिदान जैन के निर्देशन में संपन्न किया।