उदयपुर | माणिक्य लाल वर्मा श्रमजीवी कॉलेज" द्वारा वर्ष 2023-2025 में आयोजित "मास्टर ऑफ आर्ट्स"(इतिहास) की लिखित परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान प्राप्तकर्ता के रूप में "पंडित जनार्दन राय नागर विश्वविद्यालय, उदयपुर" द्वारा अनुराधा श्रीवास्तव को उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के सम्मान में, अप्रैल 11, 2025 को विश्वविद्यालय के 20वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में माननीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (केंद्रीय कैबिनेट मंत्री,भारत सरकार ) द्वारा "स्वर्ण पदक" से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर उपभोक्ता सुरक्षा संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजश्री गाँधी ने श्रीवास्तव को शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की |
संगठन के राष्ट्रीय समन्वयक शिरीष नाथ माथुर ने भी बधाई दी एवं संगठन की और से श्री फल ,उपरना एवं पगड़ी पहनकर श्रीवास्तव (राज्य समन्वयक, उपभोक्ता सुरक्षा संगठन ) का सम्मान किया और कहा की वे इसी तरह भविष्य में भी अपने परिवार ,समाज एवं संगठन का नाम रोशन करती रहे |