(mohsina bano)
उदयपुर। दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के कक्षा 12वीं के छात्र हर्षवर्धन सिंह राजपुरोहित का चयन 68वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत अंडर-19 राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता के प्रशिक्षण शिविर हेतु हुआ है। यह प्रशिक्षण शिविर 6 से 7 अप्रैल 2025 तक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाय, तहसील नवलगढ़, जिला झुंझुनूं में आयोजित किया जा रहा है।
विद्यालय के फुटबॉल कोच देव बहादुर सिंह चुंडावत ने बताया कि हर्षवर्धन उदयपुर से चयनित एकमात्र खिलाड़ी हैं, जो सम्पूर्ण शहर के लिए गर्व की बात है। उपप्राचार्य राजेश धाभाई ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर के उपरांत हर्षवर्धन इम्फाल, मणिपुर में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में उदयपुर का प्रतिनिधित्व करेगा।
इस उपलब्धि पर प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल, प्राचार्य संजय नरवरिया व उप प्राचार्य राजेश धाभाई ने हर्षवर्धन व उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दीं।