उदयपुर, जनार्दन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ (डीम्ड टू बी विश्विद्यालय) ने डिम्पल प्रभा जैन को पीएचडी प्रदान की है।
डिम्पल प्रभा ने अपना शोध कार्य "अथर्वसंहितायां वर्णित चिकित्सापद्धतय: औषधीयतत्वाश्च - एकाध्ययनम्" विषय पर राजस्थान विद्यापीठ के संस्कृत विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. धीरज प्रकाश जोशी के निर्देशन में पूर्ण किया।
गौरतलब है कि डिम्पल प्रभा के शोध पत्र राष्ट्रीय स्तर पर भी प्रकाशित हैं। उनका शोध अथर्ववेद में वर्णित चिकित्सा पद्धति तथा औषधीय ज्ञान पर आधारित है, जो समाजहित में उपयोगी सिद्ध होगा।