दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर में रंगों के त्योहार होली के उपलक्ष में हर्षोल्लासपूर्वक होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों मंदाकिनी लाहिरी, राम आठले, पूजा सोनी व कविश जैन ने फागुन और होली की मस्ती और हँसी- ठिठोली के गीत गाकर वातावरण को संगीत से सराबोर कर दिया। इसी क्रम में प्रिया दाधीच व आशीष कुमावत ने होली की महिमा को सुंदर कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया। प्राचार्य संजय नरवरिया ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि उल्लास और उमंग से भरे ये त्योहार केवल परंपरा मात्र नहीं हैं, वरन हमें परस्पर स्नेह और आत्मीयता की सौगात देते हैं। होली के रंग जीवन में खुशियों का संचार करते हैं। विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से प्रो वाइस चेयरमैन गोविंद अग्रवाल ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि डीपीएस में प्रतिभासंपन्न शिक्षकों की टीम की वजह से सभी कार्यक्रमों की छटा अनोखी हो जाती है। उन्होंने कहा कि होली का त्योहार सभी के जीवन में सुख-समृद्धि के रंग भर दे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के पश्चात विद्यालय परिवार के समस्त सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगातार होली की बधाई दी।