GMCH STORIES

केंद्रीय क्षेत्र कुलपतियों का सम्मेलन KIIT विश्वविद्यालय में संपन्न, भारतीय उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर हुआ मंथन

( Read 7232 Times)

05 Mar 25
Share |
Print This Page

केंद्रीय क्षेत्र कुलपतियों का सम्मेलन KIIT विश्वविद्यालय में संपन्न, भारतीय उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण पर हुआ मंथन

(mohsina bano)

भुवनेश्वर स्थित KIIT विश्वविद्यालय में 25-26 फरवरी 2025 को केंद्रीय क्षेत्र कुलपतियों का सम्मेलन आयोजित किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय "भारतीय उच्च शिक्षा का वैश्वीकरण एवं अंतर्राष्ट्रीयकरण" रहा।

सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:

✅ भारतीय उच्च शिक्षा के अंतर्राष्ट्रीयकरण के लिए नेटवर्क (INIHE)
✅ यूनिवर्सिटी क्लस्टर पायलट प्रोग्राम
✅ शैक्षणिक एवं प्रशासनिक विकास
✅ अंतरराष्ट्रीय छात्र अनुसंधान सम्मेलन
✅ परामर्श सेवाएँ एवं मूल्य वर्धित सेवाएँ

KIIT और KISS के अधोसंरचना से प्रभावित हुए प्रोफेसर सिंह
सम्मेलन में शामिल प्रोफेसर सिंह ने KIIT और KISS विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक अधोसंरचना और उच्च स्तरीय शिक्षण सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने बताया कि इन संस्थानों की कुल क्षमता एक लाख विद्यार्थियों की है, जहाँ संकाय सदस्य एवं कर्मचारी भी परिसर में ही निवास करते हैं। विशेष रूप से, यह विश्वविद्यालय संयुक्त राष्ट्र के 17 सतत विकास लक्ष्यों (SDGs) को प्रभावी रूप से पूरा कर रहा है।

डॉ. अच्युत सामंत से मुलाकात
सम्मेलन के दौरान प्रोफेसर सिंह ने KIIT और KISS के संस्थापक डॉ. अच्युत सामंत से भी मुलाकात की। डॉ. सामंत ने शिक्षा के क्षेत्र में, विशेष रूप से ओडिशा के आदिवासी परिवारों के लिए, अनुकरणीय योगदान दिया है।

सम्मेलन में यह संदेश दिया गया कि नीतिनिर्माताओं, शिक्षाविदों और अभिभावकों को KIIT और KISS का दौरा अवश्य करना चाहिए ताकि वे समझ सकें कि कैसे एक निजी विश्वविद्यालय भी कम लागत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर सकता है।

यह सम्मेलन भारतीय उच्च शिक्षा को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like