(mohsina bano)
उदयपुर – पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, गिर्वा ग्रामीण (काया) में आयोजित करियर मेले का समापन अग्नि शमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। प्रधानाचार्य मोहन मेघवाल ने बताया कि मेले में विद्यार्थियों को विभिन्न रोजगारोन्मुख प्रशिक्षणों की जानकारी दी गई।
सूक्ष्म पुस्तिकाओं के शिल्पकार एवं बुक बाइंडर चंद्र प्रकाश चित्तौड़ा ने विद्यार्थियों को पुस्तकों की बाइंडिंग व सूक्ष्म पुस्तिका निर्माण कला की जानकारी दी। विद्यालय प्रबंधन ने उन्हें उपरणा व पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर घनश्याम खरीक सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।