(mohsina bano)
ग्वालियर – विक्रांत यूनिवर्सिटी में क्वेर्थ-2025 एनुअल स्पोर्ट्स कॉम्पिटिशन के अंतर्गत इंटर फैकल्टी साइकिल (स्लो और फास्ट) रेस का आयोजन उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के संकाय सदस्यों ने इसमें भाग लेकर अपनी गति और संतुलन कौशल का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम में विक्रांत यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री राकेश सिंह राठौड़ और प्रो चांसलर श्री विक्रांत सिंह राठौड़ उपस्थित रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने खेल के महत्व को रेखांकित करते हुए इस आयोजन की सराहना की।
इस प्रतियोगिता में विजेताओं और उपविजेताओं को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। चांसलर श्री राठौड़ ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से संकाय सदस्यों में सहयोग, समन्वय और मानसिक व शारीरिक विकास को बढ़ावा मिलता है।
पुरस्कार वितरण समारोह में प्रो वीसी डॉ. पी.एस. चौहान, रजिस्ट्रार ऋचा वर्मा, क्वेर्थ-2025 के कॉर्डिनेटर प्रो. आनंद सिंह बिसेन, डिप्टी रजिस्ट्रार के.डी. पाठक, डायरेक्टर स्पोर्ट्स डॉ. कुलदीप सिंह झाला, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर जितेंद्र यादव सहित अन्य अधिकारी एवं निर्णायक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. वीर नारायण ने किया, जिन्होंने आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।