(mohsina bano)
समीपवर्ती ग्राम मनवाखेड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राज्य सरकार के निर्देशानुसार केरियर मेले का आयोजन किया गया। इस आयोजन में विद्यार्थियों को उनके केरियर से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान की गईं।
विद्यालय के प्रधानाचार्य रामेश्वर भट्ट ने बच्चों को केरियर संबंधी मार्गदर्शन दिया। अरावली कॉलेज के प्रोफेसर विनय मेहता, योगा कॉलेज के जूबैर खान, कृषि अधिकारी एवं मेवाड़ किसान संघर्ष समिति के संयोजक विष्णु पटेल तथा पूर्व उप सरपंच भंवरलाल डांगी ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन दिया। साथ ही, उन्होंने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए प्रेरणादायक विचार साझा किए।