उदयपुर। एम.बी. कॉलेज के 1974-76 बैच के पूर्व छात्रों का स्वर्ण जयंती पुनर्मिलन कुंभलगढ़ स्थित एक निजी रिसॉर्ट में आयोजित हुआ। एल्युमिनी छात्रसंघ के डॉ. एन.के. धींग ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व विद्यार्थी जीवन साथ बिताने वाले सभी पूर्व छात्रों ने दंपत्ति सहित भाग लेकर पुरानी यादें ताजा कीं। युवावस्था में साथ रहे ये सभी मित्र आज वरिष्ठ नागरिक बनकर पुनः मिलकर उत्साहित हुए।
इस मिलन समारोह में डॉ. एन.के. धींग, डॉ. मेनारिया, राजेंद्र लोढ़ा, दलाल, सुराणा, कपूर, मुशवी, दोशी, पलोड़, हिंगड़ प्रमुख रूप से शामिल हुए। कुछ साथी बेंगलुरु, कपासन, डूंगरपुर, अहमदाबाद से पहुंचे थे। सभी ने पुराने किस्से साझा किए, गाने गाए और कैंप फायर के साथ नृत्य-संगीत का आनंद लिया। (mohsina Bano)