उदयपुर हार्टफुलनेस मेडिटेशन श्री रामचंद्र मिशन उदयपुर केंद्र की ओर से "हार्टफुलनेस ओडीसी फॉर पर्सनल एक्सीलेंस (होप)" कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम में अभ्यासी सेल्फ लर्निंग, समूह चर्चा, विशेष सत्र, व्यक्तिगत ध्यान, सामूहिक सत्संग, शैक्षिक सेवा कार्य, और व्यक्तिगत चिंतन के माध्यम से साधना में गहराई लाने के उपाय सीख रहे हैं।
कार्यक्रम के आरंभ में केंद्र समन्वयक डॉ. राकेश दशोरा ने कार्यशाला का परिचय दिया, और एडवोकेट मुग्धा ने सीखने की प्रक्रिया समझाई। प्रतिभागियों को प्रार्थना, साधना और भक्ति समूहों में विभाजित कर सेल्फ लर्निंग का अवसर प्रदान किया गया।
इस दौरान डॉ. सुबोध शर्मा, डॉ. कैलाश तिवारी, डॉ. नम्रता जैन, इंदु तिवारी, और मनोज अग्रवाल ने मोटिवेशन और व्यवस्थागत कार्यों का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में वृक्षासन योगासन कराया गया और धन्यवाद की रस्म जोन कोऑर्डिनेटर मधु मेहता ने अदा की।
गौरतलब है कि यह कार्यक्रम राजस्थान में 19 जनवरी से शुरू होकर दो माह तक चलेगा। केंद्र समन्वयक ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र और हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित अखिल भारतीय निबंध प्रतियोगिता में सेन्ट्रल अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सरदारपुरा, उदयपुर की सुश्री कोमल दवे ने हिन्दी भाषा कैटेगिरी 1 में पूरे देश में दसवां स्थान प्राप्त किया।