GMCH STORIES

एफएमजी दिसंबर-24 परीक्षा के परिणाम घोषित

( Read 1091 Times)

21 Jan 25
Share |
Print This Page

नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) ने दिसंबर सत्र की फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएट एग्जामिनेशन (एफएमजीई) का परिणाम जारी कर दिया है।

करियर काउंसलर विकास छाजेड़ ने बताया कि यह परीक्षा 12 जनवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसका परिणाम अब एनबीईएमएस की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। इस परीक्षा में कुल 45552 परीक्षार्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 13149 छात्र सफल हुए, जबकि 31236 छात्र असफल रहे। 1160 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, और 7 परीक्षार्थियों के फेस आईडी या दस्तावेज़ सत्यापन लंबित होने के कारण उनके परिणाम रोक दिए गए हैं।

इस वर्ष एफएमजीई का कुल परिणाम 28.86 प्रतिशत रहा, जो जून 2024 और दिसंबर 2023 की तुलना में लगभग 8.67 प्रतिशत अधिक है। पिछले साल दिसंबर 2022 में यह परिणाम 30.83 प्रतिशत था, जबकि जून 2023 में सबसे कम 10.22 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

परीक्षार्थी अपने स्कोर और मेरिट लिस्ट को रोल नंबर के अनुसार वेबसाइट पर उपलब्ध पीडीएफ फॉर्मेट में देख सकते हैं। व्यक्तिगत स्कोर कार्ड 27 जनवरी के बाद वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

गौरतलब है कि एफएमजीई परीक्षा के जरिए विदेश से मेडिकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भारत में डॉक्टर बनने की पात्रता प्रदान की जाती है।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like