GMCH STORIES

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति उत्सव मनाया

( Read 3779 Times)

14 Jan 25
Share |
Print This Page

सेंट्रल पब्लिक स्कूल में मकर संक्रांति उत्सव मनाया

न्यू भूपालपुरा स्थित सेंट्रल पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मंगलवार, 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति का पर्व बड़े हर्षोल्लास से मनाया गया। विद्यालय प्रांगण संक्रांति की साज-सज्जा से बेहद आकर्षक लग रहा था। प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में पर्व का महत्व बताते हुए मंत्रोच्चारण के साथ सूर्य नमस्कार करवाया गया।

विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने संक्रांति पर्व के सांस्कृतिक और खगोलीय महत्व पर प्रकाश डालते हुए भारतीय संस्कृति से जुड़े रहने का संदेश दिया। कक्षा सात के विद्यार्थियों, पार्थ शर्मा और अक्षिता शर्मा, ने मकर संक्रांति पर शानदार प्रस्तुति देकर माहौल को सांस्कृतिक रंगों से भर दिया।

छात्र-छात्राओं को रेवड़ी, मूंगफली और मकई के फूले का पारंपरिक प्रसाद वितरित किया गया। उन्हें पारंपरिक परिधान पहनने और खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा, निदेशक श्री अनिल शर्मा और श्री दीपक शर्मा, संयुक्त निदेशक श्री विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्राचार्या श्रीमती पूनम राठौड़, प्रशासक श्री सुनील बाबेल, और प्रधानाध्यापिका श्रीमती कृष्णा शक्तावत सहित सभी अध्यापकगण उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की प्रभारी गीतांजलि श्रीवास्तव और पूजा त्रिवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like