दिल्ली पब्लिक स्कूल उदयपुर के तीन होनहार खिलाड़ी 67वीं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित होकर इंडियन टीम ट्रायल कैंप में भाग लेने जा रहे हैं। कक्षा नवमी के छात्र विनय जादौन ने 10 मीटर और 25 मीटर पिस्टल शूटिंग में 555 का स्कोर प्राप्त किया। कक्षा दसवीं के राघवंश चौहान ने पिस्टल शूटिंग में 557 का स्कोर किया, जबकि कक्षा दसवीं की मनुश्री चौधरी ने राइफल शूटिंग में 613.6 का स्कोर करके राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम फहराया।
प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोंविद अग्रवाल ने इन खिलाड़ियों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ये तीनों खिलाड़ी हमेशा अपनी मेहनत और समर्पण से विद्यालय को गर्वित करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि विद्यालय इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहा है। प्राचार्य श्री संजय नरवरिया और उपप्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को बधाई और शुभकामनाएँ दी।