उदयपुर। भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस साझेदारी का उद्देश्य छात्रों और शोधकर्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए फ्लिपकार्ट की व्यापक पहुंच का उपयोग करते हुए, देशभर में एनसीईआरटी की पुस्तकों को सस्ती और सुगम तरीके से उपलब्ध कराना है। खासकर टियर 2 और टियर 3 शहरों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा। फ्लिपकार्ट, अपने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए, एनसीईआरटी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों की बिक्री को सुनिश्चित करेगा। इस समझौते से एनसीईआरटी द्वारा अधिकृत विक्रेताओं के माध्यम से पुस्तकों की बेहतर उपलब्धता हो सकेगी।
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि एनसीईआरटी ने भारतीय शिक्षा प्रणाली को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। फ्लिपकार्ट के साथ यह गठजोड़, सस्ती और सुलभ शिक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। फ्लिपकार्ट की तकनीकी और लॉजिस्टिक पहुंच का लाभ उठाकर, यह साझेदारी दूरदराज के क्षेत्रों में भी छात्रों को सशक्त बनाएगी।
फ्लिपकार्ट ग्रुप के चीफ कॉरपोरेट अफेयर्स ऑफिसर रजनीश कुमार ने कहा कि शिक्षा प्रगति की कुंजी है, और इस समझौते के माध्यम से वे देशभर के छात्रों के लिए शैक्षणिक सामग्री को किफायती और सुलभ बनाने में मदद करेंगे।