एमबीएम यूनिवर्सिटी जोधपुर ने रुचि व्यास को ' डवलपमेंट ऑफ एल्गोरिदम फ़ॉर मैक्सिमाइज़िंग द स्कोर ऑफ स्क्रेबल गेम यूजिंग मशीन लर्निंग एन्ड नेश एक्वलिब्रियम' विषय पर शोध कार्य के लिए पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने यह शोधकार्य डॉ आलोकसिंह गहलोत के निर्देशन में किया। गीतांजलि टेक्निकल इंस्टीट्यूट उदयपुर में कार्यरत रुचि ने राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर अनेको शोधपत्र, पेटेंट व पुस्तके भी प्राकशित की है।