GMCH STORIES

प्रो. सारंगदेवोत अकादमिक उत्कृष्टता में दूरदर्शी नेतृत्व सम्मान से सम्मानित

( Read 1469 Times)

06 Dec 24
Share |
Print This Page
प्रो. सारंगदेवोत अकादमिक उत्कृष्टता में दूरदर्शी नेतृत्व सम्मान से सम्मानित

उदयपुर/ भारतीय उच्च शिक्षा के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण में, प्रो. कर्नल एस.एस. सारंगदेवोत को फेडरेशन फॉर वर्ल्ड अकेडमिक्स द्वारा प्रतिष्ठित विज़नरी लीडरशिप अवॉर्ड इन अकेडमिक एक्सीलेंस से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान अभिनव नेतृत्व तथा अकादमिक व शोध उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्ध हो भारत में उच्च शिक्षा के उत्थान में प्रो. सारंगदेवोत के असाधारण योगदान हेतु प्रदान किया गया है।

आयोजन में एफडबल्यूए के शिव शर्मा ने कहा कि प्रो. सारंगदेवोत के प्रयास उच्च शिक्षा के मानकों को बढ़ाने, शोध को बढ़ावा देने, समाजोत्थान और समग्र शिक्षा के वातावरण को निर्मित करने में महत्वपूर्ण रहे हैं। छात्र-केंद्रित नीतियों, पाठ्यक्रम आधुनिकीकरण, तकनीक आधारित  शिक्षण व शोध और फैकल्टी डवलपमेंट  के प्रति उनके समर्पण ने अकादमिक परिदृश्य पर एक स्थायी व उत्तम प्रभाव डाला है। यह पुरस्कार उत्कृष्टता की उनकी अथक खोज को मान्यता देता है, और उनके विश्वविद्यालय राजस्थान विद्यापीठ को भारत में उच्च शिक्षा के एक प्रकाश स्तंभ के रूप में स्थापित करता है। उनके नेतृत्व में, विद्यापीठ ने राष्ट्रीय स्तर पर अकादमिक रैंकिंग व एक्रेडिटेशन में मील के पत्थर स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान न केवल प्रो. सारंगदेवोत की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि भारत में शिक्षा के भविष्य को आकार देने में उनके दूरदर्शी नेतृत्व के महत्व को भी उजागर करता है।

प्रो. सारंगदेवोत ने अपने वक्तव्य में संकाय सदस्यों, छात्रों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया और शिक्षा में नवाचार और सफलता को बढ़ावा देने वाले सामूहिक प्रयासों पर जोर देते हुए भारतीय शिक्षा की वैश्विक प्रतिस्पर्धात्मकता को और अधिक उत्तम करने के अपने दृष्टिकोण को भी दोहराया।

इस आयोजन में कुल प्रमुख बीएल गुर्जर, पीठ स्थविर डॉ. कौशल नागदा, रजिस्ट्रार डॉ. तरुण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन, डॉ. चंद्रेश छ्तलानी, निजी सचिव कृष्णकांत कुमावत, जितेंद्र सिंह चौहान, डॉ. यज्ञ आमेटा, प्रतापसिंह, लहरनाथ, विकास डांगी सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like