डीपीएस उदयपुर की सीनियर सैकन्डरी कक्षाओं के 200 छात्रों को ब्रह्मकुमारी संस्थान के सम्मानित श्री दत्ता रोकड़े से जीवन के सबक प्राप्त करने का अवसर मिला। श्री रोकड़े एक बहुमुखी व्यक्तित्व हैं, जो एक प्रतिष्ठित लेखक, वक्ता और जीवन कोच हैं।
डीपीएस उदयपुर के थिएटर रूम में श्री रोकड़े ने अपने अनुभवों को साझा किया और छात्रों को जीवन की चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। छात्रों ने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए अपनी दृष्टिकोण को बदलने के महत्व को भी समझा।
गतिविधियों और खेलों के माध्यम से छात्रों ने जीवन की स्थितियों को सकारात्मक और आशावादी दृष्टिकोण से देखने के लिए व्यावहारिक तरीके सीखे। श्री रोकड़े ने एकाग्रता बढ़ाने और ध्यान केंद्रित करने के लिए ध्यान के महत्व पर भी जोर दिया।
स्कूल के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने श्री रोकड़े को स्मृति चिन्ह भेंट किया और उनके प्रेरक शब्दों के द्वारा छात्रों का मनोबल बढाने के लिए धन्यवाद दिया तथा विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने छात्र जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण के महत्व पर बल दिया ।