डीपीएस उदयपुर के लिये शनिवार का दिन एक यादगार शाम लेकर आया । शाला में विद्यालय प्रबंधन द्वारा सभी कर्मचारियों को परिवार सहित दीपावली उत्सव एवं सहभोज हेतु आमंत्रित किया गया एवं सभी को शुभकामनाओं के रूप में उपहार प्रदान किये। दीपावली स्नेह मिलन उत्सव की शुरुआत शुभ दीप प्रज्वलन के साथ हुई। भजन और सुंदरकांड चालीसा के जाप के दौरान माहौल शांत और मधुर हो गया। शिक्षकों द्वारा पारंपरिक नृत्य, घूमर और गिद्दा ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। शिक्षकों द्वारा एकल नृत्य और समूह नृत्य ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। स्वादिष्ट व्यंजनों का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। हंसी-ठहाकों की गूंज से वातावरण गूंज उठा तथा आतिशबाजी और पटाखों की धूम मच गई। स्कूल के प्रो वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने कहा कि अपने नाम के अनुरूप दिवाली स्नेह मिलन ने सौहार्दपूर्ण माहौल का निर्माण किया है। उन्होंने प्रबंधन के सभी सदस्यों की ओर से सभी कर्मचारियों तथा आमंत्रित परिवार के सदस्यों को इस उत्सव को यादगार बनाने के लिए धन्यवाद दिया एवं कहा कि विद्यालय का प्रत्येक शिक्षक एक दीपक की तरह है जो अपने ज्ञान के प्रकाश से हजारो हजारो विद्यार्थियों के जीवन को प्रकाशित करता है।
प्रधानाचार्य श्री संजय नरवरिया ने प्रेम, विश्वास और एकजुटता के बंधन को मजबूत करने के लिए प्रबंधन, कर्मचारियों तथा उनके परिवार के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी।