एनिमल प्रोटेक्शन सोसाइटी उदयपुर ने वर्ल्ड रेबीज डे के उपलक्ष्य में आज इंडी जीनियस प्रोग्रेसिव स्कूल में बच्चों के साथ मनाया वर्ल्ड रेबीज डे। सबसे पहले पोस्टर प्रतियोगिता रखी गयी जिसकी थीम थी " ब्रेकिंग रेबीज बाउंड्रीज " | साथ ही बच्चों को रेबीज के बारे में जागरूकता दी। संस्था की संस्थापक डॉ माला मट्ठा ने रेबीज को कैसे रोका जा सकता है और हम रेबीज से कैसे बच सकते है इसके बारे में बच्चों को और टीचर्स को जानकारी दी। साथ ही श्वानो को रेबीज के वक्सीनशन भी लगाए गए। कार्यक्रम में संस्था से डॉ माला मट्ठा ,भावना जैन ,जयश्री कुमावत ,अविचल गाँधी ,राज सिंह भाटी और भैरू सिंह शेखावत मौजूद थे। स्कूल से वीना शर्मा जी और साथ ही सभी अध्यापिकाएं उपस्थित थी।