हैप्पी होम उच्च माध्यमिक विद्यालय, प्रतापनगर के छात्र धनेश सोलंकी ने 68वीं जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता 2024-25 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीता। इस उल्लेखनीय उपलब्धि ने न केवल विद्यालय का नाम ऊँचा किया, बल्कि धनेश ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी अपना स्थान सुनिश्चित किया।
विद्यालय के संस्थापक श्री जगदीश अरोड़ा, अकादमिक निदेशक डॉ. सुषमा अरोड़ा, और सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने धनेश को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने छात्र को राज्य स्तर पर भी सफलता प्राप्त करने के लिए शुभकामनाएं दीं और विद्यालय के गौरव को और ऊँचाइयों पर पहुँचाने के लिए प्रेरित किया।