उदयपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा दिनांक 10 सितम्बर को बैडमिंटन चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के खिलाडियों ने शानदार प्रदर्शन कर अपनी जीत का परचम फहराया। विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि 68 वीं जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता के आयु-वर्ग 14 के अन्दर डी.पी.एस, उदयपुर के छात्रों ने स्वर्ण पदक जीत कर खिताब अपने नाम किया । इस पदकीय मुकाबले के अन्दर एकल मुकाबले में डीपीएस, उदयपुर के आरव शर्मा ने सीधे सेट में 21/15 , 21/14 से जीत दर्ज की, वहीं युगल मुकाबले में कड़ी टक्कर देते हुए डीपीएस, उदयपुर के विहान सेन एवं रूद्र लोधिया ने 21/13 , 10/21, 21/19 से मुकाबले को जीतते हुए खिताब डीपीएस के नाम किया। छात्रों के प्रदर्शन पर विद्यालय के प्रो. वाइस चेयरमैन श्री गोविंद अग्रवाल ने हर्ष व्यक्त किया और बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके आगे आने वाले राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की कामना की।