GMCH STORIES

विद्यापीठ -एकेडमिक  काउंसिल   व रिसर्च बोर्ड की बैठक सम्पन्न

( Read 3925 Times)

25 Jun 24
Share |
Print This Page
विद्यापीठ -एकेडमिक  काउंसिल   व रिसर्च बोर्ड की बैठक सम्पन्न

उदयपुर  जनार्दनराय नागर राजस्थान विद्यापीठ डीम्ड टू बी विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल एवं रिसर्च बोर्ड की बैठक सोमवार को प्रतापनगर स्थित कुलपति सचिवालय के सभागार में कुलपति प्रो. एस.एस. सारंगदेवोत की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में नयी शिक्षा नीति के अनुसार बनाये गये नये पाठ्यक्रमों को स्वीकृति दी गई। स्वयम पोर्टल के पाठ्यक्रमों को विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में सम्मिलित करने, अन्य मूक्स, साइबर सिक्योरिटी के पाठ्यक्रमों को संचालित करने पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए। संस्थान के सभी विभागों द्वारा आउटकम बेस्ड एजुकेशन के तहत कोर्स मैपिंग्स व मेंटर-मेंटी सिस्टम का पुनरावलोकन करने पर चर्चा की गई व उनमें आई कठिनाईयों का समाधान बताया गया। बैठक में नए पाठ्यक्रम संचालित करने, कमज़ोर विद्यार्थियों पर उचित ध्यान, गुणवत्तापूर्ण शोध, अंतर्विषयक शोध को लागू करने पर जोर दिया।
कैंटीन व मेस हेतु खाद्य सुरक्षा का अप्रूवल लेने, बेसिक लाइफ सपोर्ट के प्रशिक्षण, एकेडमिक कैलंडर पर भी चर्चा हुई। यूजीसी नियमानुसार वर्ष में दो बार प्रवेश, नवीन सत्र में दीक्षारम्भ, परीक्षा समाप्ति के दस दिवसों में परीक्षा परिणाम की घोषणा, फीस रिफंड पालिसी के नवीनीकरण पर भी निर्णय लिए गए।
विश्वविद्यालय की नई वेबसाइट के डवलपमेंट का कार्य भी चल रहा है, जिस हेतु सभी विभागाध्यक्षों को डेटा प्रदान करने के निर्देश दिए गए।  फिजिक्स, कंप्यूटर विज्ञान, फार्मेसी, केमिस्ट्री व बोटनी में अत्याधुनिक लैब निर्माण हेतु भी निर्णय लिए गए। प्रत्येक विभाग को कम से कम 10 कार्यरत एमओयू करवाने के निर्देश प्रदान किये गए।
बैठक में रजिस्ट्रार डॉ. तरूण श्रीमाली, परीक्षा नियंत्रक डॉ. पारस जैन,  प्रो. सरोज गर्ग, प्रो. जीवन सिंह खरकवाल, डॉ. शैलेन्द्र मेहता, प्रो. मंजु मांडोत, डॉ. अमिया गोस्वामी,  डॉ. अमी राठौड़, डॉ. हेमेन्द्र चौधरी, डॉ. भवानीपाल सिंह राठौड़,  डॉ. सुनील चौधरी, डॉ. शिल्पा कठांलिया, डॉ. मनीष श्रीमाली, डॉ. अवनिश नागर, डॉ. लालाराम जाट, डॉ. भारत सिंह देवड़ा, प्रो. एसएस चौधरी, डॉ. सपना श्रीमाली, डॉ. कुल शेखर व्यास, डॉ. अपर्णा श्रीवास्तव, डॉ. निवेदिता, डॉ. अजितारानी, डॉ. भूरालाल श्रीमाली, डॉ. संतोष लाम्बा, डॉ. शाहिद कुरैशी, डॉ. हेमंत साहू, डॉ. चंद्रेश छतलानी, सहित विद्यापीठ के डीन, डायरेक्टर, विभागाध्यक्षों ने भाग लिया।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like