GMCH STORIES

डॉक्टर गिरीश माथुर डीन आईसीपी निर्वाचित

( Read 1307 Times)

22 Jun 24
Share |
Print This Page

के डी अब्बासी 

डॉक्टर गिरीश माथुर डीन आईसीपी निर्वाचित

कोटा के वरिष्ठ फ़िज़िशियन डॉक्टर गिरीश माथुर , इण्डियन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस के डीन इलेक्ट पद पर निर्वाचित हुए हें। डॉक्टर माथुर का निर्वाचन निर्विरोध हुआ। 

इण्डियन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस , देश में फिजिशियंस  की अग्रणी संस्था एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियंस  की ऐकडेमिक शाखा हे जो देशभर के फिजिशियंस एवं मेडिसिन में एमडी कर रहे स्नातकोत्तर चिकित्सकों के लिए विभिन्न शैक्षणिक एवं एजुकेशनल कार्यक्रम जैसे सेमिनार, वर्कशॉप , क्विज कंपीटिशन, कॉन्फ़्रेंसेज आदि आयोजित करती हे।  इण्डियन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस देश के वरिष्ठ एवं मेधावी फिजिशियंस को फेलोशिप भी प्रदान करती हे। 

इण्डियन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस के डीन इलेक्ट पद हेतु डॉक्टर गिरीश माथुर के अतिरिक्त चेन्नई, देहली, कोलकाता, हैदराबाद एवं भुवनेश्वर के पाँच वरिष्ठ फिजिशियंस इस पद के दावेदार थे किंतु नाम वापसी के अंतिम दिन सभी ने अपना नामांकन वापस लेकर डॉक्टर गिरीश माथुर के निर्विरोध निर्वाचन का मार्ग प्रशस्त कर दिया। 

डॉक्टर माथुर वर्ष २०२३ में एसोसिएशन ऑफ़ फिजिशियंस के नेशनल प्रेसिडेंट रह चुके हें। 

डॉक्टर माथुर के पूर्व कोटा के ही वरिष्ठ फिजिशियन डॉक्टर के के पारीक वर्ष २०१६ में इंडियन कॉलेज ऑफ़ फिजिशियंस के डीन रह चुके हें। कोटा के  इन दो चिकित्सकों के अतिरिक्त  राजस्थान से कोई फिजिशियन इस पद पर नहीं पहुँचा हे। डॉक्टर गिरीश माथुर के निर्वाचन से कोटा एवं समस्त राजस्थान के फिजिशियंस में हर्ष की लहर दोड़ गयी एवं सभी ने उन्हें बधाई प्रेषित की।

 

 

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories : Kota News , Education News
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like