केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा कक्षा दसवीं व बारहवीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी दिल्ली पब्लिक स्कूल, उदयपुर के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा।
सत्र 2023-24 के दसवीं बोर्ड की परीक्षा में विद्यालय स्तर पर 98.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर सुश्रुता भास्करण एवं अहोना सेन उदयपुर जिले में प्रथम स्थान पर रहीं। 98 प्रतिशत अंकों से काव्य कोठारी ने द्वितीय स्थान एवं 96.8 प्रतिशत अंकों से आरव अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दसवीं बोर्ड परीक्षा में 8 छात्रों ने 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। जिनमें सुश्रुता भास्करण, अहोना सेन, काव्य कोठारी, आरव अग्रवाल, निहारीका सुपे, आर्या गुप्ता, याशिका शेरिंग व दक्षिता अग्रवाल हैं। कुल 43 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक प्राप्त किए। विद्यालय के कुल 191 छात्र प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए एवं 7 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है।
विद्यालय का कक्षा बारहवीं का विज्ञान, वाणिज्य व कला संकाय का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम रहा। दो विद्यार्थियों अजीम अहमद और गर्व मोगरा ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अव्वल स्थान प्राप्त किया। विज्ञान संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक अर्जित कर अजीम अहमद, वाणिज्य संकाय में 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर खुशी टेवानी व कला संकाय में 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर गर्व मोगरा प्रथम स्थान पर रहे। कुल 16 छात्रों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए जिनमें विज्ञान संकाय में अजीम अहमद, रूशील अजारिया व आदित्य भट्टाचार्जी ने, वाणिज्य संकाय में खुशी टेवानी, श्लोका अग्रवाल व जय कुमार बोहरा ने एवं कला संकाय में गर्व मोगरा, छवि शर्मा, प्रियांश त्रिवेदी, रानी सिसोदिया, हीरल हंस, प्रद्युमन सोनी, सकीना पटवा, सुहानी भटनागर, आस्था गुप्ता व तनीषा जैन ने हासिल किए।
कुल 49 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए। कुल 222 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्र्तीण हुए। 30 छात्रों ने विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर पूर्ण राजस्थान में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल की है।
प्राचार्य श्री संजय नरवरिया ने बताया कि शिक्षकों की कार्य कुशलता, विद्वत्ता एवं श्रेष्ठ अध्यापन शैली के परिणाम स्वरूप ही हमेशा की तरह डी.पी.एस. बोर्ड परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ परिणाम हासिल करने वाला संस्थान रहा है।
प्रो.वाइस चेयरमेन श्री गोविन्द अग्रवाल, प्राचार्य श्री संजय नरवरिया व उप प्राचार्य श्री राजेश धाभाई ने समस्त विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।