संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (युनेस्को) की पेरिस में आयोजित होने वाली बैठक में पैसिफिक विश्वविद्यालय समूह के अध्यक्ष एवं यूनेस्को द्वारा संचालित महात्मा गांधी शांति व स्थायी विकास संस्थान के एशिया पेसिफिक क्षेत्र के अध्यक्ष प्रो. भगवती प्रकाष षर्मा द्वारा आगामी 11 नवम्बर को महात्मा गांधी षान्ति व स्थाई विकास संस्थान का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाएगा। यूनेस्को द्वारा संचालित इस संस्थान द्वारा विगत वर्ष में 10 देशों के 4 लाख छात्रों, व 1.5 लाख षिक्षकों एवं 35,000 युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। महात्मा गांधी शांति व विकास संस्थान यूनेस्को का एक मात्र प्रथम श्रेणी संस्थान है। यह संस्थान शिक्षकों, छात्रों व युवाओं को दयालुता, जैव विविधता व टिकाऊ विकास पर प्रशिक्षण प्रदान करता है।
दीपावली के अवसर पर आयोजित होने से प्रो. शर्मा इस प्रतिवेदन को पेरिस में वैयक्तिक रूप से प्रस्तुत कर आॅन लाइन वीडियो रिकार्डेड सन्देश के रूप में प्रस्तुत करेंगे। महात्मा गांधी शान्ति व टिकाऊ विकास संस्थान द्वारा प्रत्यक्ष एवं इन देशों के शिक्षण संस्थानों के माध्यम से यह प्रशिक्षण प्रदान करता है। संस्थान के संचालक मण्डल में अमेरिका, फ्रांस, इण्डोनेशिया आदि देशों के सदस्य व संचालक मण्डल के अध्यक्ष प्रोफेसर भगवती प्रकाश शर्मा हैं।