शिक्षा संकाय मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में एम एड द्विवर्षीय पाठ्यक्रम के अंतर्गत प्रथम वर्ष का दिशा बोधन एवं नव प्रवेशितो का स्वागत अभिनंदन तिलक लगाकर एवं मौली बांधकर किया गया । कार्यक्रम में डॉ अल्पना सिंह प्रमुख शिक्षा संकाय ने मां सरस्वती का पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । तत्पश्चात डॉ मुनमुन शर्मा द्वारा एम एड प्रथम वर्ष के घटकों को समझाया गया । डॉ सपना मावतवाल द्वारा विषय एवं प्रायोगिक कार्यों की जानकारी दी गई ।कार्यक्रम में डॉ अल्पना सिंह प्रमुख शिक्षा संकाय SWOT ने विश्लेषण, आगामी जीवन में पाठ्यक्रम का महत्व एवं उपयोगिता आदि को समझाया । डॉ कुमुद पुरोहित द्वारा व्यावसायिक लेखन समझाया गया। कार्यक्रम में सभी संकाय सदस्य उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन डॉ मुनमुन शर्मा द्वारा किया गया ।