GMCH STORIES

वी बिजनेस ने पेश किया - ‘वी सिक्योर’- उद्यमों के लिए व्यापक साइबर सिक्योरिटी पोर्टफोलियो

( Read 3794 Times)

02 Dec 22
Share |
Print This Page
वी बिजनेस ने पेश किया - ‘वी सिक्योर’- उद्यमों के लिए व्यापक साइबर सिक्योरिटी पोर्टफोलियो

उदयपुर। तेजी से विकसित होते डिजिटल दौर में, जहां कार्यबल क्लाउड की ओर रूख कर रहे हैं, इंडस्ट्री 4.0 के चलते ऑटोमेशन में बदलाव आ रहे हैं, डिजिटल कार्यबल की संख्या तेजी से बढ रही है, इस बीच कारोबार भी साइबर खतरों एवं हमलों के लिए संवेदनशील बन गए हैं। खासतौर पर एमएसएमई (लघु एवं मध्यम उद्योग) पर साइबर खतरे का जोखिम सबसे अधिक है, क्योंकि वे इस बारे में जागरुक नहीं हैं, साथ ही उनके पास इस तरह के खतरे का सामना करने के लिए उचित तैयारी एवं संसाधनों की भी कमी है। उद्यमों एवं उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा समाधानों का व्यापक सेट समय की मांग है। इसी जरूरत को पूरा करने के लिए जाने-माने दूरसंचार सेवा प्रदाता वोडाफोन आइडिया लिमिटेड की एंटरप्राइज शाखा वी बिजनेस ने आज भरोसेमंद समाधानों की व्यापक रेंज से युक्त साइबरसिक्योरिटी पोर्टफोलियो- वीज्ड सिक्योर के लॉन्च की घोषणा की है जो नेटवर्क, क्लाउड एवं पॉइन्ट्स में उत्पन्न होने वाले विभिन्न प्रकार के खतरों से भरोसेमंद सुरक्षा प्रदान करता है। एमएसएमई यानि लघु एवं मध्यम उद्योग देश के जीडीपी में 30 फीसदी योगदान देते हैं, इसके बावजूद वे डिजिटल तकनीकों एवं प्लेटफॉर्म्स को अपनाने के लिए तैयार नहीं हैं और अपने संचालन को साइबर खतरों से सुरक्षित रखने के लिए सुरक्षा के उचित उपायों को लागू नहीं कर पा रहे हैं। वी बिजनेस ‘‘रैडी फॉर नेक्स्ट’’ एमएसएमई सर्वे के परिणामों के मुताबिक भारत में 52 फीसदी से अधिक एमएसएमई ऐसे हैं जिन्होंने अब तक क्लाउड आधारित सुरक्षा समाधानों, एंटीवायरस सॉफ्टवेयर, क्लाउड फायरवॉल्स, वीपीएन, क्लाउड कनेक्ट, एंड-टू-एंड डेटा एनत्रि*प्शन या मैनेज्ड सिक्योरिटी सेवाओं को नहीं अपनाया है। आंकडों से यह भी साफ है कि सुरक्षा समाधानों को अपनाने वाले एमएसएमई अन्य उद्यमों की तुलना में डिजिटल दृष्टिकोण से 1.6 गुना अधिक परिपक्व हैं। इस पहल के बारे में बात करते हुए अरविंद नेवातिया, चीफ एंटरप्राइज बिजनेस ऑफिसर, वी ने कहा, ‘‘खासतौर पर आज के डिजिटल दौर में किसी भी कारोबार के लिए, सशक्त साइबर सुरक्षा प्रणाली को अपनाना बहुत जरूरी है। साइबर खतरों की बढती संख्या एवं पैमाने को देखते हुए संगठनों को ऐसे सुरक्षा समाधानों की जरूरत है जो उनकी सम्पत्तियों के साथ-साथ अंतिम उपयोगकर्ता की गोपनीयता को भी सुरक्षित रख सकें। वी नेटवर्क की सुरक्षा विशेषज्ञता का उपयोग करते हुए अग्रणी सुरक्षा प्रदाताओं के साथ साझेदारी में हमारे समाधानों को इस तरह से तैयार किया गया है कि वे एंटरप्राइज उपभोक्ताओं को उद्योग जगत की सर्वश्रेष्ठ सुविधाएं उपलब्ध कराएं जो आज एवं आने वाले कल में उनकी साइबर सुरक्षा संबंधी सभी जरूरतों को पूरा कर सकें।’’


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like