GMCH STORIES

सुविवि: ओपन थिएटर में नुक्कड़ नाटक का मंचन,

( Read 6450 Times)

15 Dec 21
Share |
Print This Page
सुविवि: ओपन थिएटर में नुक्कड़ नाटक का मंचन,

 मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के ओपन थिएटर में बुधवार को विद्यार्थियों द्वारा कुलपति प्रोफ़ेसर अमेरिका सिंह की अध्यक्षता में एक नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। 'सोच' शीर्षक के इस नुक्कड़ नाटक में महिला शिक्षा और समाज में महिलाओं को समानता का दर्जा दिलाने को रेखांकित किया गया।

<br /><img src="http://www.pressnote.in/upload/452316A.jpg" style="max-width:400px; padding:5px;" align="left"><br />
भ्रूण हत्या, छेड़छाड़, कार्यस्थल पर असमानता, बाल विवाह आदि कुरीतियों को इस नाटक में दर्शाया गया। नाटक में श्रेया गौर, उपासना सिंह, काजल वर्मा, भवानी शंकर कुमावत, ईशान शर्मा कन्हैया सुथार, रिया चौधरी, श्रृष्टि पुरोहित,शिवानी सोनी, अपूर्व शर्मा, अजय डांगी,पीयूष टाक, आंचल जैन और अजय शर्मा अपने शानदार अभिनय के बल पर विद्यार्थियों और दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी नाटक का निर्देशन जतिन भेरवानी ने किया जबकि संगीत निर्देशन भुवन शर्मा ने किया।
इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर अमेरिका सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों में रचनात्मक योग्यता विकसित करने एवं परफॉर्मिंग आर्ट के जरिए उसे आम जनता तक पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक एक बेहतरीन माध्यम है। उन्होंने इस नुक्कड़ नाटक के मंचन पर सब को बधाई दी और कहा कि भविष्य में भी इस तरह के आयोजन नियमित तौर पर किए जाएं।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like