भारतीय आर्थिक परिषद् (पंजीकृत ) के त्रि-दिवसीय 104 वें वार्षिक सम्मलेन का आयोजन मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय, उदयपुर द्वारा दिसम्बर 27-29, 2021 को किया जा रहा है | कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय अकादमिक उन्नयन में अकादमिक सम्मेलनों की महती भूमिका है इसीलिए इस सम्मेलन की मेजबानी विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकार की गई। इसके अतिरिक्त देश विदेश के विद्वानों को सम्मलेन एवं संगोष्ठियों के माध्यम से लगातार सुखाडिया विश्वविद्यालय से जोड़ने का यह एक प्रयास है | इस सम्मेलन में देश-विदेश के जाने-माने अर्थशास्त्री, नीति निर्माता, कई विश्वविद्यालयों के कुलपति, शिक्षक, विद्यार्थी एवं शोधार्थी भाग लेंगे| भारतीय आर्थिक परिषद् भारतीय अर्थशास्त्र पेशेवरों का एक पंजीकृत संघ है, जिसकी स्थापना 1917 में आर्थिक विज्ञान के सैद्धांतिक और नीति उन्मुख मुद्दों पर बहस और चर्चा के लिए एक मंच प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। यह सामाजिक विज्ञान विषय में सबसे पुराना संघ है और भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन (1914 में स्थापित) के पश्चात् शायद देश में दूसरा सबसे पुराना संघ है| आगे कहते हुए कुलपति सिंह ने बताया कि भारतीय विज्ञान कांग्रेस एसोसिएशन के वार्षिक सम्मलेन की मेजबानी मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय को मिलने के लिए भी हम निरंतर प्रयासरत है | भारतीय आर्थिक परिषद् के 104वें वार्षिक सम्मलेन के स्थानीय आयोजन सचिव एवम परिषद् के आजीवन सदस्य प्रो. हनुमान प्रसाद, निदेशक, प्रबंध अध्ययन संकाय ने बताया कि इस वर्ष सम्मेलन विषय “विकास के लिए भारत केंद्रित दृष्टिकोण: कोविड पश्चात् सबक” रखा गया है। इसके अतिरिक्त सब-थीम्स में ग्लोबल वार्मिंग व जलवायु परिवर्तन, डिजिटल अनुप्रयोगों के माध्यम से गरीबी उन्मूलन तथा कोविड-19 और भारतीय अर्थव्यवस्था रखे गए हैं | साथ ही कृषि, प्रौद्योगिकी और जनजातीय अर्थशास्त्र, अर्थव्यवस्था का आत्मनिर्भरता उन्मुखीकरण, राष्ट्रीय शिक्षा नीति के वैश्विक और स्थानीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, डिजिटल क्रांति और भारतीय अर्थव्यवस्था जैसे अन्य उपविषयों पर भी शोध पत्र आमंत्रित किए गए हैं | पंजीकरण की अंतिम तिथि दिसम्बर 7, 2021 है | इच्छुक व्यक्ति परिषद् की वेबसाइट (http://indianeconomicassociation.in) पर जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं |