नगरपालिका कार्यालय मे आज नीति आयोग दर्पण भारत सरकार द्वारा पंजीकृत ममता सेवा संस्थान द्वारा विधवा महिलाओ को मोबाइल वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया!
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेंद्र जी खोड़नीया अध्यक्षता नगर कांग्रेस अध्यक्ष श्री ललित जी पंचाल, राजू भाई गांची विशिष्ट अतिथि पार्षद श्री इंद्रजीत मकवाना, इस्माइल बिल्ला, फारुख लखारा रहे!
संस्थान की सदस्या केलाशी खटीक,करुणा भट्ट व कचरी डेंडोर द्वारा वंदना प्रस्तुत की गई!ममता सेवा संस्थान द्वारा माला व पगड़ी पहनाकर अतिथि सत्कार किया गया!तत्पश्चात संस्थान के अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन के द्वारा पूर्व व आगामी योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि संस्थान के द्वारा होम्योपेथीक दवाई वितरण, 78600 लोगो मे 300 आँखों के आपरेशन द्वारा उपचार शामिल हैं,1807 पौधे वितरण,2800 सेनेटरी पैड व 746 लोगो को कंबल वितरण के अलावा कई जनहित की योजनाओं का लाभ गरीब, बेसहारा व विधवा महिलाओ को दिया गया है !इस अवसर पर ललित जी पंचाल एवं नरेंद्र जी खोडनिया द्वारा संस्थान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए पूर्ण विश्वास दिलाया है कि भूमि आवंटित करेंगे उपस्थित महिलाओ को सम्बोधित किया!
जिसके सन्दर्भ में पुर्व में भी ममता सेवा संस्थान अध्यक्ष डॉ रजनीश जैन को तहसील स्तरीय सागवाड़ा और जिला प्रशासन डुंगरपुर द्वारा सम्मान प्राप्त हो चुका
और डॉ रजनीश जैन का सम्मान लिमका बुक आफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में 2009,लिली पुट लाईब्रेरी (विश्व की सबसे छोटी लाईब्रेरी) आज भी दर्ज है,पाश्चमीक सांस्कृतिक कला केन्द्र सरकार राजस्थान उदयपुर में 2002, में पुर्व उप राष्ट्रपति भेरूसिंह शेखावत जी की उपस्थिति में डॉ रजनीश जैन को डॉ विश्वास मेहता ( IAS) द्वारा सम्मानित किया गया है, ।
कार्यक्रम के प्रायोजक श्री अरविन्द जी व्यास द्वारा 24 एवं चैलेंज मोबाइल कम्युनिकेशन सागवाड़ा नैवेध्य जैन के द्वारा 05 विधवा महिलाओ को मोबाइल प्रदान किया गया इस हेतु संस्थान के द्वारा दोनों भामाशाहों का सम्मान किया गया!
कार्यक्रम के अंतिम चरण मे अतिथियों द्वारा 29 विधवा महिलाओ को मोबाइल प्रदान किया गया!इस अवसर पर नवनीत सोनी, अरविन्द व्यास, नैवेध्य जैन, समीर भावसार, वासुदेव जोशी, भरत सुथार ,रेशू जैन चन्द्र कान्ता व्यास
रंजना डेन्डोर रेशमा अहारी सहित संस्थान के सदस्य एवं बहुत अधिक संख्या मे महिलाये उपस्थित रही!