GMCH STORIES

कलक्टर आलोक रंजन ने किया ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के द्धितीय पोस्टर का विमोचन

( Read 9342 Times)

15 Feb 24
Share |
Print This Page
कलक्टर आलोक रंजन ने किया ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के द्धितीय पोस्टर का विमोचन

चित्तौड़गढ़ । प्रदेशभर में चल रहे ‘राजस्थान साहित्यिक आंदोलन‘ के तहत यूथ मूवमेंट के द्वारा चित्तौड़गढ़ में पहली बार किये  जा रहे तीन दिवसीय ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के द्धितीय पोस्टर का विमोचन बुधवार को जिला कलक्टर आलोक रंजन ने किया। इस अवसर पर यूथ मूवमेंट के संस्थापक शाश्वत सक्सेना मौजूद रहे।
यूथ मूवमेंट के संस्थापक अध्यक्ष शाश्वत सक्सेना ने बताया कि राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के जनक साहित्यकार अनिल सक्सेना के मार्गदर्शन में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक चलने वाले ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ में हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, संस्कृत, राजस्थानी, संस्कृति, पर्यावरण विषय पर अलग- अलग सेशन होने के साथ ही पुस्तकों पर चर्चा, साक्षात्कार, लोक संगीत के साथ ही बुक स्टाॅल भी लगाई जाएगी।

सक्सेना ने बताया कि 16 फरवरी से 25 फरवरी तक मोबाइल नम्बर  8741990815 पर सुबह 9 से शाम 7 बजे तक रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।  रजिस्ट्रेशन निशुल्क किया जाएगा और बिना रजिस्ट्रेशन के लिटरेचर फेस्टिवल में प्रवेश वर्जित रहेगा।
गौरतलब है कि ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के पहले पोस्टर का विमोचन सांसद सी.पी.जोशी ने जयपुर में किया था।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like