चित्तौड़गढ़। साहित्य के क्षेत्र में वरिष्ठ पत्रकार-साहित्यकार अनिल सक्सेना के द्वारा प्रदेशभर में किये जा रहे कार्य श्रेष्ठ हैं और इस तरह के प्रयास प्रदेश में पहली बार हो रहे हैं।
यह बात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने रविवार को जयपुर भाजपा प्रदेश कार्यालय मे 26 फरवरी से 28 फरवरी तक होने वाले तीन दिवसीय ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के पोस्टर विमोचन करते हुए कही।
यूथ मूवमेंट,राजस्थान के द्वारा ‘राजस्थान साहित्यिक आंदोलन‘ के तहत 26 फरवरी से चित्तौड़गढ़ में शुरू हो रहे ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवल‘ के पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सांसद जोशी ने कहा कि मुझे खुशी है कि भारतीय साहित्य और पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित करने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए सक्सेना के द्वारा प्रदेश में ‘राजस्थान साहित्यिक आंदोलन‘ चलाया जा रहा है, जिसके तहत प्रथम चरण में साल 2011 से 2016 तक राजस्थान के संभाग स्तर पर और दूसरे चरण में 2017 से 2021 तक जिला स्तर पर पत्रकारिता और साहित्यिक कार्यक्रम आयोजित किये हैं।
उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि इस मुहिम के तहत तीसरे चरण में 2022 से प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में प्रत्येक माह पत्रकारिता-साहित्यिक-सांस्कृतिक परिचर्चा, सेमिनार, कार्यशाला, व्याख्यान, संगोष्ठी, लेखक की बात और साहित्य पर चर्चा कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जा रहे हैं।
सांसद ने कहा कि मैं भी पत्रकारिता-साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मौजूद रहा हूं। इसमें कोई दो राय नही है कि प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा में किये जा रहे कार्यक्रमों से भारतीय साहित्य और पत्रकारिता के उच्च मानदंड स्थापित होने और सांस्कृतिक उन्नयन के लिए श्रेष्ठ प्रयास किया जा रहे हंै और इसका प्रदेशभर में असर भी दिखाई दे रहा है, इस तरह के प्रयास पहली बार ही हो रहे हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष,सांसद जोशी ने राजस्थान साहित्यिक आंदोलन के क्रम में यूथ मूवमेंट,राजस्थान के द्वारा चित्तौड़गढ़ में पहली बार तीन दिवसीय 26, 27 और 28 फरवरी 2024 को ‘चित्तौड़गढ़ लिटरेचर फेस्टिवील-2024‘ के सफल आयोजन के लिए यूथ मूवमेंट राजस्थान के संस्थापक शाश्वत सक्सेना को शुभकामनाएं दी।