नई दिल्ली- :-भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने केन्द्र सरकार द्वारा बजट 2024-25 में रेलवे के लिये चल रहे कार्यो के लिये बजट के लिये आंवटित किये जाने का स्वागत किया हैं।
इस बजट में मिली राशि से संसदीय क्षेत्र में रेलवे के क्षेत्र में हो रहे कार्यो को गति मिलेगी तथा चल रहे कार्य शीघ्र से पूर्ण होगें जिससे इसका लाभ आमजन को मिलेगा।
नीमच-रतलाम दोहरीकरण 133 किमी के लिये 400 करोड़ रू. की राशि।
मावली-मारवाड़ लाईन के रेलपथ के लिये 75 करोड़।
मावली बड़ीसादड़ी, अजमेर चित्तौड़गढ़ उदयपुर नवीन रेल पथजोड़ के लिये 50 करोड़
विद्युतिकरण उदयपुर हिम्मतनगर 31.32 करोड़।
विद्युतिकरण अजमेर बेराच मावली उदयपुर के लिये 40.11 करोड़।
विद्युतिकरण रतलाम नीमच चन्देरिया कोटा के लिये 4.29 करोड़।
चित्तौडगढ-नीमच दोहरीकरण 55.73 किमी के लिये 2 करोड़ रू की राशि।
विद्युतिकरण मावली बड़ीसादड़ी व मावली नाथद्वारा।
रेलवे उपरी ब्रिज निर्माण चन्देरिया में एल.सी. 86 पर 5 करोड़।
रेलवे निचला ब्रिज निर्माण निम्बाहेड़ा में एल.सी. 103 पर 2 करोड़।
रेलपथ नवीनीकरण- चन्देरिया -नीमच - 1 करोड़।
चन्देरिया -रतलाम खण्ड - 11 करोड़।
कोटा चित्तौड़गढ़ खण्ड - 42.47 लाख।
खेरादा एवं कानोड़ को हॉल्ट स्टेशन से क्रासिंग स्टेशन में परिवर्तन।
चित्तौड़गढ़ बाईपास निर्माण सर्वे-17.03 लाख।
अजमेर चित्तौड़गढ़ दोहरीकरण 186 किमी अंतिम स्थान सर्वेक्षण के लिये 90.40 लाख।
कपासन निम्बाहेडा वाया सांवलियाजी अंतिम स्थान सर्वेक्षण 46.41 लाख।
अंतिम स्थान सर्वेक्षण - मन्दसौर, प्रतापगढ़, घाटोल, बांसवाड़ा 120 किमी के लिये लागत राशि 3 करोड़ में से 1.75 करोड़।
देवगढ़ से बर नई रेल लाईन अतिंम स्थान सर्वेक्षण 85 किमी के लिये 42.50 लाख।
सांसद जोशी ने बजट में संसदीय क्षेत्र चित्तौडगढ में विकास कार्यो के लिये राशि आंवटित किये जाने पर देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।