माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ अध्यक्ष, श्री ओमी पुरोहित (जिला एवं सेशन न्यायाधीश सचिव, श्री केदारनाथ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ द्वारा जिला कारागृह का निरीक्षण किया गया।
प्राधिकरण सचिव ने जिला कारागृह में बंदीयों को जानकारी दी कि धन के अभाव में या राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी किये गये मापदण्डों के अन्तर्गत आने पर सजायाफ्ता बंदियों की ओर से अपील रालसा द्वारा संचालित की जा रही निःशुल्क कानूनी सहायता स्कीम के तहत उनको लाभान्वित किया जाता है। इस अवसर पर उन्होनें उपस्थित बंदियों से रू-ब-रू होते हुए अपने प्रकरणों की पैरवी हेतु अधिवक्ता उपलब्ध नहीं होने पर प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क कानूनी सहायता स्कीम के तहत अधिवक्ता उपलब्ध कराने की जानकारी भी प्रदान की। बंदियों को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान एवं डिप्टी एल.ए.डी.सी.एस. अधिवक्ता दिनेश चन्द्र तेलकार, दिपेन्द्र सिंह चैहान एवं प्राधिकरण के पैरा लीगल वाॅलेन्टियर रविकांत भी उपस्थित रहे।