प्रतापगढ़ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) के निर्देशन में सचिव प्राधिकरण केदारनाथ द्वारा गायत्री सेवा संस्थान के तत्वावधान में आज ‘‘बाल विवाह मुक्त भारत’’ अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ंिकया गया।
माननीय रालसा के निर्देशानुसार ‘‘बाल विवाह मुक्त भारत’’ अभियान को गति देते हुए प्राधिकरण सचिव केदारनाथ (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) प्रतापगढ़ ने मय स्टाॅफ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जैतलिया जिला प्रतापगढ़ पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ंिकया गया। इसी अवसर पर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी नालसा थीम सोंग ‘‘एक मुट्ठी आसमान’’ का आॅडियों संचालन करते हुए इसकी महत्ता के बारे में बताया गया। इसी दौरान उपस्थित विद्यालय स्टाॅफ एवं छात्र-छात्राओं को प्राधिकरण सचिव केदारनाथ ने नालसा हेल्प लाईन नम्बर 15100 के बारे में जानकारी देते हुए बताया ंिक यदि आपके आस-पास अथवा परिवार में कोई बाल विवाह होने जा रहा हो तो इसकी जानकारी प्राधिकरण, जिला कलक्टर प्रतापगढ़, सम्बन्धित थानाधिकारी अथवा उपरोक्त हेल्पलाईन नम्बर पर दी जा सकती है। इसी अवसर पर आमजन में जागरूकता का संचार हो इस उद्धेश्य से मशाल रैली का भी आयोजन ंिकया गया।
बाल विवाह मुक्त अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के निर्देश पर शपथ जागृति कार्यक्रम/विशेष सभा का आयोजन ंिकया गया। साथ ही अधिक से अधिक लोगों एवं बच्चों को जागरूक ंिकया गया। इसी के साथ ही नालसा बाल हितैषी कानूनी सेवाएं और उनकी सुरक्षा योजना 2015, राजस्थान पीडित प्रतिकर योजना 2011, एसिक अटैक के पीडितों के लिये नालसा कानूनी सेवाएं योजना 2016, गरीबी उन्मूलन योजना 2015 के आम लोगों के बीच अधिक से अधिक प्रचार प्रसार के लिए विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन ंिकया गया।
प्राधिकरण सचिव केदारनाथ, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने उपस्थित समस्त छात्र छात्राओं, स्टाॅफ एवं अन्य आम जन से अपील की ंिक इस अभियान को सफल बनाने हेतु अपना अधिक से अधिक योगदान प्रदान करें ताकि इस सामाजिक बुराई को जड़मूल से खत्म करने में प्राधिकरण एवं सम्पूर्ण देश को सक्रिय सहयोग प्रदान हो सके।