प्रतापगढ़ राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर तथा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष ओमी पुरोहित (जिला एवं सत्र न्यायाधीश) एवं सचिव प्राधिकरण केदारनाथ द्वारा आज जागरूकता कार्यक्रम, सेमिनार, जागरूकता रैली एवं शपथ ग्रहण का आयोजन ंिकया गया।
संविधान दिवस एवं विधि दिवस के अवसर पर आज स्थानीय टीमरवा स्थित बालिका छात्रावास पर विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन ंिकया गया। कार्यक्रम में उपस्थित एलएडीसीएस चीफ अधिवक्ता हरीश बाठी द्वारा संविधान की उपयोगिता के बारे में बताया। साथ ही बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जानकारी दी ंिक उक्त अधिनियम के तहत बाल विवाह करवाना और उसमें शामिल होना दण्डनीय अपराध है। कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह नहीं करने व करवाने तथा ना ही बाल विवाह में शामिल होने के लिये शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में उपस्थित एलएडीसीएस डिप्टी अधिवक्ता दिनेश चन्द्र तेलकार ने बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए संविधान दिवस मनाने के उद्धेश्य, संविधान की प्रस्तावना तथा संविधान में वर्णित मूल कत्र्तव्य एवं मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी।
प्राधिकरण सचिव कैदारनाथ ने संविधान की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की। संविधान की आवश्यकता एवं संविधान में वर्णित नियमों के बारे बताते हुए इसकी अनिवार्यता के बारे में भी बताया। उपस्थित बालिकाओं से सामान्य प्रश्नोत्तर कर उनके शैक्षिक स्तर का भी जायजा लिया। बालिकाओं को उच्च शिक्षा अर्जित कर उच्च पदों पर आसीन होने हेतु निरन्तर अभ्यास एवं लगन पूर्वक शिक्षा अर्जित करने हेतु प्रेरित ंिकया। इसी अवसर पर संविधान दिवस के संबंध में बालिकाओं और उपस्थित स्टाॅफ को शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम के समापन में आवासिय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने प्राधिकरण सचिव तथा एलएडीसीएस का आभार व्यक्त ंिकया।
कार्यक्रम के समापन में बालिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में आवासीय छात्रावास स्टाॅफ एवं विद्यालय स्टाॅफ ने अपना सक्रिय सहयोग प्रदान ंिकया।