GMCH STORIES

जैन समाज को डिजिटल पहचान दिलाने का संकल्प

( Read 1810 Times)

24 Apr 25
Share |
Print This Page

जैन समाज को डिजिटल पहचान दिलाने का संकल्प

प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

वैश्विक डिजिटल महा संगठन ‘जिसो फाउंडेशन’, जिसे जैन इंटरनेशनल सेवा ऑर्गेनाइजेशन (JISO) के नाम से भी जाना जाता है, अब प्रत्येक जैन व्यक्ति को डिजिटल पहचान दिलाने की दिशा में सक्रिय हो गया है। हाल ही में मुंबई के दादर (पश्चिम) में आयोजित ‘जिसो इवेंट’ में बड़ी संख्या में जैन समुदाय के लोगों ने भाग लिया और ‘जिसो सेवा’ से जुड़कर लाभ प्राप्त किया।

प्रख्यात समाजसेवी, टेक विजनरी और दूरदर्शी नेतृत्वकर्ता श्री सुरेशजी पुनमिया द्वारा स्थापित इस संगठन का मुख्य उद्देश्य है—जैन समाज के चारों संप्रदायों (श्वेतांबर, दिगंबर, स्थानकवासी और तेरापंथ) को एकीकृत डिजिटल मंच पर लाकर समाज को सेवा, शिक्षा, स्वास्थ्य और आत्मनिर्भरता के ज़रिए सशक्त बनाना।

‘जिसो’ प्रत्येक जैन को मुफ्त डिजिटल पहचान और JISO Jain Minority Card उपलब्ध करा रहा है। यह कार्ड पाने के लिए केवल हेल्पलाइन नंबर 9059054563 पर एक मिस्ड कॉल करनी है, जिसके बाद कार्ड व्हाट्सएप के माध्यम से मिल जाएगा।

जैन समाज की एकता, डिजिटल उन्नयन और सेवा के इस अभियान के सूत्रधार श्री सुरेश पुनमिया के नेतृत्व में JISO आज भारत ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी जैन समुदाय की पहचान को नई ऊँचाइयों तक ले जाने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like