GMCH STORIES

राजस्थान के उभरते धार्मिक पर्यटन सर्किट में ओयो अपने होटलों की संख्या बढ़ाएगा 

( Read 2292 Times)

22 Apr 25
Share |
Print This Page

राजस्थान के उभरते धार्मिक पर्यटन सर्किट में ओयो अपने होटलों की संख्या बढ़ाएगा 

ओयो का राजस्थान में धार्मिक पर्यटन सर्किट बनाने का ऐलान; खाटू श्याम जी, सालासर और अजमेर रहेंगे शामिल 
यात्रियों को बेहतर अनुभव देना और भारत में धार्मिक पर्यटन की बढ़ती माँग को पूरा करना पहल का उद्देश्य 
जयपुर में एक ट्रैवल एजेंट मीट के दौरान की गई घोषणा, जिसमें जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और पुष्कर सहित प्रमुख शहरों से 135 ट्रैवल एजेंट्स रहे उपस्थित 
ओयो की नई प्रीमियम पेशकशें: संडे, डैनसेंटर, क्लबहाउस और पैलेट्स अब सिर्फ विश्वसनीय ट्रैवल पार्टनर्स के लिए होंगी उपलब्ध 
नई प्रॉपर्टीज़ का उद्देश्य एजेंट्स को लग्ज़री बुटीक होटल से लेकर घर जैसा आराम और कम्युनिटी वाले माहौल के स्टे अनुभव प्रदान करना  
इस इवेंट का उद्देश्य ओयो की ट्रैवल इंडस्ट्री के साथ साझेदारी को मजबूत करना, नई पहलों की जानकारी देना और एजेंट्स की मेहनत की सराहना करना था
साझेदारियों और विस्तार के माध्यम से राजस्थान में पर्यटन और आर्थिक विकास को बढ़ावा देना जारी रखेगा ओयो

जयपुर, अप्रैल 2025: ग्लोबल हॉस्पिटैलिटी टेक्नोलॉजी कंपनी, ओयो ने राजस्थान के धार्मिक पर्यटन क्षेत्रों में अपनी उपस्थिति बढ़ाने का ऐलान किया है। इसमें खाटू श्याम जी, सालासर और अजमेर जैसे पवित्र शहरों को एक पर्यटन सर्किट के रूप में पहचान दिलाने के लिए ओयो के होटलों की संख्या बढ़ाई जाएगी। कंपनी का उद्देश्य राज्य में पर्यटन के अनुभवों को और भी अधिक विशेष बनाना और देशभर के यात्रियों के बीच धार्मिक पर्यटन की बढ़ती माँग को पूरा करना है।

यह जानकारी ओयो द्वारा जयपुर में आयोजित एक ट्रैवल एजेंट मीट के दौरान दी गई। इस एजेंट मीट में जयपुर, कोटा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर और पुष्कर जैसे प्रमुख पर्यटन शहरों से आए 135 ट्रैवल एजेंट्स उपस्थित रहे। इस अवसर पर ओयो ने ट्रैवल इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से अपने रिश्ते और मजबूत किए और राजस्थान में पर्यटन को लेकर अपनी नई योजनाओं के बारे में बात की।

इस समारोह में ओयो ने अपने कुछ नए ब्रांड्स- जैसे संडे, डैनसेंटर, क्लबहाउस और पैलेट्स के बारे में भी जानकारी दी। ओयो ने इन ब्रांड्स के माध्यम से अपने ट्रेवल पार्टनर्स के लिए विशेष योजनाएँ शुरू करना का भरोसा दिलाया। इन प्रीमियम प्रॉपर्टीज़ का उद्देश्य यही है कि ट्रैवल एजेंट्स के पास ज्यादा अच्छे विकल्प हों, ताकि वे अपने ग्राहकों को लग्ज़री बुटीक होटल से लेकर घर जैसा आराम और कम्युनिटी वाला माहौल, सब कुछ एक ही जगह पर दे सकें। 

इस समारोह के जरिए ओयो ने ट्रैवल इंडस्ट्री के साथ अपने रिश्ते को और मजबूत किया, एजेंट्स की मेहनत की सराहना की और अपनी नई पेशकशें दिखाईं, जो खासतौर पर राजस्थान के टूरिज़्म को बढ़ावा देने के लिए तैयार की गई हैं।

इस अवसर पर बात करते हुए, ओयो के रीजन हेड, पावस शर्मा ने कहा, "बीते कुछ समय में, भारत में धार्मिक स्थलों की यात्रा को लेकर लोगों का रुझान काफी तेजी से बढ़ा है, और राजस्थान में बड़ी संख्या में  पवित्र स्थल हैं। हम यही चाहते हैं कि श्रद्धालुओं को आरामदायक और अच्छी जगहों पर ठहरने की सुविधा मिले। हम राज्य में अपने ट्रैवल एजेंट्स के नेटवर्क को और मजबूत बना रहे हैं, ताकि यहाँ आने वाले यात्रियों को ठहरने की सबसे बेहतर सुविधा दी जा सके।"

इस समारोह में ओयो ने उन ट्रैवल एजेंट्स को सम्मानित किया, जिन्होंने बेहतरीन काम किया है और कंपनी को लगातार आगे बढ़ाने में अपना योगदान दिया है। यह एक तरह से उन लोगों की मेहनत का जश्न था, जो ओयो के साथ मिलकर टूरिज़्म को आगे बढ़ा रहे हैं।

ओयो ने यह भी स्पष्ट किया कि आने वाले समय में वह राजस्थान में नई प्रॉपर्टीज़, बेहतरीन अनुभव वाले स्टे और खास पहल के जरिए न सिर्फ टूरिज़्म को बढ़ावा देगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में भी अपना योगदान देता रहेगा।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like