GMCH STORIES

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को भारत सरकार के सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से पेंशन वितरण की मंजूरी

( Read 4265 Times)

07 Apr 25
Share |
Print This Page
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को भारत सरकार के सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस से पेंशन वितरण की मंजूरी

2 अप्रैल, 2025, मुंबई: आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को भारत सरकार के सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (सीपीएओ) द्वारा अपनी ओर से पेंशन वितरित करने के लिए अधिकृत किया गया है।

अब बैंक केंद्रीय सरकार के पेंशनभोगियों को पेंशन दे सकेगा, जिसमें अखिल भारतीय सेवा अधिकारी, पूर्व सांसद, सेवानिवृत्त उच्च न्यायालय और सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश, पूर्व राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति और सिविल मंत्रालयों व विभागों (रेलवे, डाक, टेलीकॉम और रक्षा को छोड़कर) के अधिकारी शामिल हैं। पेंशनभोगी अब अपनी पेंशन सीधे आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सेविंग अकाउंट में प्राप्त कर सकेंगे।

सीपीएओ (भारत सरकार) और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के बीच तकनीकी रूप से एकीकरण पूरा हो चुका है और अब बैंक पेंशन वितरण के लिए पूरी तरह तैयार है।

पेंशनभोगी अपने जीवनसाथी के साथ संयुक्त रूप से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक में सेविंग अकाउंट भी खोल सकते हैं, जिससे मुख्य पेंशनभोगी के निधन के बाद जीवनसाथी को उसी खाते में पारिवारिक पेंशन मिलती रहेगी।

आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के जिस सेविंग अकाउंट में पेंशन जमा होगी, उसमें पेंशनभोगियों को कई विशेष सुविधाएँ मिलेंगी, जो कि इस प्रकार हैं: 
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के सेविंग अकाउंट पर ज़ीरो फी बैंकिंग! अब आपको डेबिट कार्ड जारी कराने, आईएमपीएस, एनईएफटी और आरटीजीएस ट्रांजैक्शन करने, चेक बुक लेने, एटीएम से कैश निकालने, ब्रांच में कैश जमा या निकासी करने, डिमांड ड्राफ्ट और पे ऑर्डर बनवाने, एसएमएस अलर्ट पाने और इंटरनेशनल एटीएम चार्जेस जैसी 36 सेवाओं पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
मासिक ब्याज भुगतान के साथ उच्च ब्याज दरें
60 वर्ष से अधिक पेंशनभोगियों के लिए विशेष वरिष्ठ नागरिक बचत खाता लाभ:
साइबर फ्रॉड से सुरक्षा के लिए 2 लाख रुपए का साइबर इंश्योरेंस
असीमित डॉक्टर कंसल्टेशन के लिए एक साल की मेडीबडी हेल्थ मेंबरशिप
मुफ्त डोरस्टेप बैंकिंग और शाखाओं में प्राथमिकता सेवा
वरिष्ठ नागरिकों के लिए फिक्स्ड डिपॉज़िट पर समय से पहले निकासी पर कोई पेनल्टी नहीं
वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉज़िट पर 0.5% अतिरिक्त ब्याज
इस अवसर पर आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के कंट्री हेड- रिटेल लाइबिलिटीज़, श्री चिन्मय ढोबले ने कहा, "हमें गर्व है कि भारत सरकार के प्रतिष्ठित सेंट्रल पेंशन अकाउंटिंग ऑफिस (सीपीएओ) ने हमारे बैंक को केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगियों को पेंशन वितरित करने के लिए अधिकृत किया है। एक सर्वव्यापी बैंक के रूप में, हम अपने ग्राहकों को हर तरह की बेहतरीन सेवाएँ प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम केंद्रीय सरकारी पेंशनभोगियों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे अपनी पेंशन प्राप्त करने के लिए आईडीएफसी फर्स्ट बैंक की सेवाओं का लाभ उठाएँ और हमारी विशेष सुविधाओं का आनंद लें।"

पेंशन खाता खोलने की प्रक्रिया: 
स्टेप 1: पेंशनभोगी अपने नियोक्ता (एम्प्लॉयर) को आईडीएफसी फर्स्ट बैंक का खाता नंबर दें।
स्टेप 2: नियोक्ता संबंधित पे एंड अकाउंट्स ऑफिस (पीएओ) के साथ औपचारिकताएँ पूरी करें।
स्टेप 3: पीएओ पेंशन भुगतान आदेश (पेंशन पेमेंट ऑर्डर) तैयार कर सीपीएओ को भेजें।
स्टेप 4: सीपीएओ स्वीकृति के बाद आईडीएफसी फर्स्ट बैंक को विवरण भेजें, जिससे हर महीने पेंशन जारी की जा सके।

 


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like