उदयपुर
उदयपुर चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (यूसीसीआई) द्वारा शनिवार, 5 अप्रैल 2025 को अपराह्न 3.30 बजे पीपी सिंघल ऑडिटोरियम, यूसीसीआई भवन में व्यापारियों एवं उद्यमियों के लिए एक महत्वपूर्ण सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार के राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुनील सिंघी उपस्थित रहेंगे। वे व्यापार से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं, पहलों और व्यापारियों के कल्याण हेतु बनाई गई नीतियों की जानकारी देंगे तथा उपस्थित उद्यमियों से संवाद भी करेंगे।
सम्मेलन में काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) महिला विंग उदयपुर एवं मेवाड़ क्षेत्र प्रभारी श्रीमती विजयलक्ष्मी गलूण्डिया एवं चेम्बर ऑफ कॉमर्स (उदयपुर डिवीजन) अध्यक्ष श्री पारस सिंघवी विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
यूसीसीआई अध्यक्ष श्री एम.एल. लूणावत ने व्यापारिक समुदाय से इस संवाद में भाग लेने की अपील करते हुए विश्वास जताया कि यह आयोजन उदयपुर के व्यापारिक विकास में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।