उदयपुर- राजस्थान के सबसे बड़े अर्बन स्क्वायर मॉल में 30 मार्च को शेल्फ़ बुकस्टोर (लोअर ग्राउंड) में ओपन माइक इवेंट का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में कविता, कहानी, शायरी और संगीत के प्रेमी अपनी रचनात्मकता प्रस्तुत कर सकेंगे। टेप ए टेल के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में कला और अभिव्यक्ति को मंच मिलेगा।
यह आयोजन सिर्फ मनोरंजन तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसका उद्देश्य उदयपुर में साहित्य और पुस्तक पढ़ने की संस्कृति को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में आने वाले दर्शकों को सशक्त कविताओं, भावनात्मक कहानियों और सुरमयी संगीत का अनुभव मिलेगा।
रचनात्मकता और साहित्य को मिलेगा मंच
भूमिका ग्रुप के सीएमडी उद्धव पोद्दार ने कहा, अर्बन स्क्वायर मॉल में हम ऐसा मंच तैयार कर रहे हैं जहां साहित्य, कला और संस्कृति को बढ़ावा मिले। यह ओपन माइक सिर्फ एक प्रस्तुति नहीं, बल्कि लोगों को प्रेरित करने, भावनाओं को व्यक्त करने और शब्दों की शक्ति को महसूस कराने का जरिया होगा। हमें उम्मीद है कि यह कार्यक्रम उदयपुर के साहित्य प्रेमियों को जोड़ने का काम करेगा।
भूमिका ग्रुप के सीईओ सिद्धार्थ कत्याल ने कहा, अर्बन स्क्वायर मॉल सिर्फ एक शॉपिंग डेस्टिनेशन नहीं, बल्कि सांस्कृतिक और रचनात्मक गतिविधियों का केंद्र भी है। यह ओपन माइक इवेंट साहित्य, कविता और संगीत के जरिए नए विचारों और भावनाओं के आदान-प्रदान का अवसर देगा। हमारा उद्देश्य इसे सिर्फ एक खरीदारी स्थल नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और समुदाय के जुड़ाव का हब बनाना है।