GMCH STORIES

जवाहर नवोदय विद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

( Read 2566 Times)

27 Mar 25
Share |
Print This Page

जवाहर नवोदय विद्यालय में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित

बारां, राजस्थान : अदाणी फाउंडेशन द्वारा बारां जिले के 15 विद्यालयों में "सूर्य की ऊर्जा से संवरता भारत" कार्यक्रम के तहत सोलर पैनल संयंत्र स्थापित किए गए हैं। इससे जवाहर नवोदय विद्यालय की दैनिक गतिविधियों एवं विद्यार्थियों के अध्ययन में विद्युत कटौती से होने वाली समस्याएँ समाप्त होंगी।

सोलर पैनल संयंत्र का शुभारंभ अदाणी पॉवर प्लांट के एचआर हेड श्री दीपक शर्मा, सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के उपायुक्त डॉ. अजय कुमार द्वारा किया गया। अदाणी पॉवर प्लांट हेड श्री प्रमोद सक्सेना ने बताया कि इस पहल से जिले के 4500 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा।

डॉ. अजय कुमार ने विद्यालय में सौर संयंत्र की स्थापना हेतु अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और विद्यालय परिवार को शुभकामनाएँ दीं। अदाणी पॉवर के एचआर हेड श्री दीपक शर्मा ने बताया कि फाउंडेशन की चेयरपर्सन डॉ. प्रीति जी अदाणी के नेतृत्व में देशभर में सामाजिक विकास कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विद्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने से बिजली खर्च की बचत होगी तथा 24 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित होगी।

सीएसआर हेड श्री गोपाल सिंह देवड़ा ने बताया कि अदाणी फाउंडेशन शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका एवं आधारभूत संरचना के विकास के लिए विभिन्न योजनाएँ चला रहा है। इस वर्ष सौर ऊर्जा के माध्यम से जिले के विद्यालयों को रोशन करने का अभियान संचालित किया गया, जिससे विद्युत कटौती की समस्या समाप्त होगी और अध्ययन कार्य में बाधा नहीं आएगी।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य श्री रामकेश बैरवा ने अदाणी फाउंडेशन को सहयोग हेतु धन्यवाद दिया। परियोजना अधिकारी मनीष नंदवाना ने बताया कि जिले के 15 विद्यालयों में सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित किए गए हैं, जिससे विद्यालयों को 24 घंटे विद्युत आपूर्ति मिल सकेगी।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like