GMCH STORIES

बंधन बैंक और भारतीय वायुसेना की नई साझेदारी

( Read 3178 Times)

27 Mar 25
Share |
Print This Page

बंधन बैंक और भारतीय वायुसेना की नई साझेदारी

नई दिल्ली: बंधन बैंक ने भारतीय वायुसेना (IAF) के साथ एक समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसके तहत बंधन बैंक शौर्य वेतन खाता की सुविधा प्रदान की जाएगी। यह विशेष रूप से रक्षा कर्मियों के लिए डिज़ाइन किया गया एक कॉर्पोरेट वेतन खाता है, जो भारतीय वायुसेना कर्मियों को निर्बाध बैंकिंग अनुभव और अनुकूलित वित्तीय सेवाएं प्रदान करता है।

शौर्य वेतन खाते के लाभ:

शून्य-शेष बचत खाता
स्वयं और परिवार के लिए बीमा सुरक्षा
आकर्षक ब्याज दरें और विशेष बैंकिंग सुविधाएं

बंधन बैंक की 1700 से अधिक शाखाओं के माध्यम से वायुसेना कर्मियों को यह सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। इसके अतिरिक्त, रक्षा पेंशनभोगियों और उनके परिवारों के लिए 557 नामित शाखाओं में स्पर्श सेवा केंद्र भी स्थापित किए गए हैं। यह केंद्र रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA) के साथ साझेदारी के तहत संचालित किए जा रहे हैं।

समझौते पर हस्ताक्षर और बैंक की प्रतिबद्धता

समझौते पर रक्षा मंत्रालय के सहायक वायुसेनाध्यक्ष (लेखा एवं वायुसैनिक) एयर वाइस मार्शल उपदेश शर्मा वीएसएम और बंधन बैंक के सरकारी व्यापार समूह के प्रमुख देबराज साहा ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर बंधन बैंक के कार्यकारी निदेशक और मुख्य व्यवसाय अधिकारी श्री राजिंदर बब्बर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

बंधन बैंक के कार्यकारी निदेशक श्री राजिंदर बब्बर ने इस साझेदारी पर टिप्पणी करते हुए कहा,
"बंधन बैंक राष्ट्र के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। सरकारी संगठनों के साथ स्थायी साझेदारी के माध्यम से, हम विश्व स्तरीय बैंकिंग समाधान प्रदान करने पर गर्व महसूस करते हैं।"

बंधन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा एजेंसी बैंक के रूप में नियुक्त किया गया है। बैंक कर संग्रह, केंद्रीय सिविल पेंशन, रेलवे पेंशन के वितरण जैसी सेवाएं भी प्रदान कर रहा है।

#बंधनबैंक #भारतीयवायुसेना #शौर्यवेतनखाता #रक्षा_कर्मियोंकेलिए #बैंकिंगसमाधान #स्पर्शसेवाकेन्द्र #MoU #IndianAirForce


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like