GMCH STORIES

उत्तर भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस नेटवर्किंग इवेंट “4M BNI 2025”

( Read 2635 Times)

24 Mar 25
Share |
Print This Page
उत्तर भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस नेटवर्किंग इवेंट “4M BNI 2025”

गुरुग्राम: इस समय जब भारतीय अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है, बिज़नेस लीडर्स, उद्यमी और स्टार्टअप्स नए मौके तलाश रहे हैं। इसी कड़ी में उत्तर भारत का सबसे बड़ा बिज़नेस नेटवर्किंग इवेंट 4M BNI 2025 का 9वां संस्करण गुरुग्राम के ‘द ओरणा’ में सफलतापूर्वक आयोजित हुआ।

21 और 22 मार्च 2025 को हुए इस दो दिवसीय इवेंट में 2,000+ से ज्यादा बिज़नेस विज़िटर्स और 120+ एग्ज़ीबिटर्स शामिल हुए। इवेंट में बिज़नेस नेटवर्किंग, नए आइडियाज पर चर्चाएँ और बेहतरीन एंटरप्रेन्योरशिप सेशन हुए। भारत की जानी-मानी कॉर्पोरेट गिफ्टिंग कंपनी कंसॉर्टियम गिफ्ट्स और गौरव भगत अकादमी ने भी अपने स्टॉल्स लगाए, जो आकर्षण का केंद्र बने।

गौरव भगत अकादमी, जो इस इवेंट का गोल्ड स्पॉन्सर था, ने बिज़नेस लीडर्स को एक-दूसरे से जुड़ने और नए अवसर तलाशने में मदद की। BNI गुरुग्राम और फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस इवेंट में 1,600 से अधिक BNI सदस्यों और विभिन्न उद्योगों के बिज़नेस लीडर्स ने भाग लिया, जिससे यह उत्तर भारत के बिज़नेस कम्युनिटी के लिए एक बड़ा आयोजन बन गया।

4M BNI 2025 की खास बातें:
•    प्रेरणादायक सेशन: इवेंट में कुछ बेहतरीन कीनोट स्पीकर्स ने अपनी बातें रखीं, जिनमें शामिल थे:
1.    अतुल जोगलेकर – एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, BNI इंडिया
2.    हेमु सुवर्णा – नेशनल प्रेसिडेंट, BNI इंडिया

•    पावर 121 नेटवर्किंग सेशन: इवेंट में बिज़नेस लीडर्स को आपस में जुड़ने और नई साझेदारियाँ बनाने का मौका मिला।

•    विभिन्न उद्योगों की भागीदारी: खुदरा (रिटेल), बैंकिंग, कपड़ा, ज्वेलरी, फार्मा, आईटी, ट्रैवल, फाइनेंस, औद्योगिक क्षेत्र सहित कई बड़े व्यवसायों ने हिस्सा लिया।


संस्कृतिक कार्यक्रम और अवार्ड सेरेमनी: इवेंट में शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ हुईं, इसके बाद गाला डिनर और बिज़नेस अवार्ड सेरेमनी रखी गई, जिसमें बिज़नेस की दुनिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया गया।

गौरव भगत: बिज़नेस ग्रोथ के प्रेरणास्रोत
गौरव भगत, गौरव भगत अकादमी के संस्थापक, ने माइक्रोसॉफ्ट, आदित्य बिड़ला, एचडीएफसी बैंक, एक्सिस बैंक, भारती एक्सा, विप्रो और एनीटाइम फिटनेस जैसी बड़ी कंपनियों को ट्रेनिंग दी है। उन्होंने कई बिज़नेस को शून्य से 100 तक बढ़ने में मदद की और उन्हें करोड़ों के टर्नओवर तक पहुँचाया। उनका 10X सफलता मंत्र बिज़नेस को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाने के लिए जाना जाता है। गौरव भगत ने कहा, "4M BNI 2025 की सफलता उत्तर भारत के SME सेक्टर की ताकत और नवाचार को दर्शाती है। यह इवेंट आने वाले बिज़नेस नेटवर्किंग इवेंट्स के लिए एक नई मिसाल कायम करता है।"

4M BNI 2025 एक बार फिर बिज़नेस लीडर्स और एंटरप्रेन्योर के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफॉर्म साबित हुआ, जहाँ नए अवसरों, इनोवेशन और ग्रोथ को बढ़ावा मिला।


Source :
This Article/News is also avaliable in following categories :
Your Comments ! Share Your Openion

You May Like